×

Krrish 4 Cast: ऋतिक रोशन की फिल्म में पुराने कास्ट की होगी वापसी, कृष 4 की कास्ट पर आया अपडेट

Krrish 4 Movie Cast: ऋतिक रोशन की फिल्म कृष का बनेगा प्रीक्वल, जानिए इस बार कौन-कौन से स्टार्स आएंगे नजर

Shikha Tiwari
Published on: 10 July 2025 3:00 PM IST (Updated on: 10 July 2025 3:00 PM IST)
Krrish 4 Movie Cast
X

Krrish 4 Cast Update (Image Credit- Social Media)

Krrish 4 Update: भारत के सुपरहीरों पर आधारित फिल्म कृष जिसकी फ्रैंचाइजी के अबतक तीन पार्ट आ चुके हैं। अब जाकर इस फ्रैंचाइजी के चौथे पार्ट की वापसी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर होने वाली है। ऋतिक रोशन की बहुप्रतीक्षित निर्देशन वाली पहली फिल्म कृष 4 (Krrish 4) की शूटिंग अलगे साल के शुरूआत में शुरू होने वाली है। ऋतिक रोशन अपने पिता राकेश रोशन से निर्देशन की कमान संभालेंगे, जिन्होंने मूल रूप से इस बहुचर्चित फ्रैंचाइजी का निर्माण किया था। तो वहीं Krrish 4 की कास्ट पर अपडेट आया है।

कृष 4 मूवी कास्ट (Krrish 4 Movie Cast)-

ऋतिक रोशन सुपरहीरो की अपनी दोहराँगे और साथ ही फिल्म का निर्देशन भी करेंगे, इसलिए मुख्य नायिक को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट कि माने तो, कृष 4 (Krrish 4) में रेखा, प्रीति जिंटा और प्रियंका चोपड़ा फिर से नजर आ सकती हैं, जो पहले प्रीक्वल में नजर आ चुकी हैं। फिल्मफेयर की एक रिपोर्ट कि माने तो, प्रियंका चोपड़ा कृष 4 में वापसी करेंगी, लेकिन एक और एक्ट्रेस भी होंगी, जिनका नाम अभी उजागर नहीं किया जा सकता। रेखा के कैमियों में नजर आने की संभावना है, लेकिन प्रीति जिंटा का होना सिर्फ अटकलें हैं और सच नहीं

कृष 4 की कहानी कई दशकों तक आगे बढ़ेगी क्योंकि यह कृष 3 के पंद्रह साल बाद रिलीज होगी, जो 2013 में रिलीज हुई थी। राकेश रोशन ने कहा," Hrithik Roshan के लिए आगे बढ़ने और कृष को आगे ले जाने का यही सही समय है। कृष ऋतिक रोशन में रचा-बसा है और उनकी विजन आज की पीढ़ी का है। मैं इस फ्रैंचाइजी को उनके अलावा किसी और सक्षम रचनात्मक व्यक्ति को नहीं सौंप सकता था।"

कृष 4 (Krrish 4) का प्री-प्रोडक्शन चरण वर्तमान में वाईआरएफ स्टूडियो में चल रहा है, जहाँ एक विशेष वीएफएक्स टीम फिल्म के प्री-विजुअलाइजेशन पर काम कर रही है। ऋतिक रोशन इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप में शामिल हैं और अपने लेखकों और आदित्या चोपड़ा के साथ मिलकर स्क्रिप्ट को परिष्कृत कर रहे हैं। फिल्मांकन 2026 की शुरूआत में शुरू होने की उम्मीद है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shikha Tiwari

Shikha Tiwari

Senior Content Writer

मनोरंजन की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनानी है, इसलिए मैं हमेशा नई-नई स्किल सीखने और अपने काम को बेहतर बनाने में लगी रहती हूँ।

Next Story