TRENDING TAGS :
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई बुरी खबर, होंगे बस इतने एपिसोड
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode: क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का प्रोमों जारी कर दिया गया है, अब जाकर इसकी एपिसोड को लेकर आई अपडेट जिससे निराश हो सकते हैं फैंस
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode (Image Credit-Social Media)
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 News: स्मृति ईरानी जिनको उनको शो क्योंकि सास भी कभी बहु थी टीवी सीरियल की वजह से घर-घर में तुलसी विरानी के नाम से प्रसिद्ध हुई थी। उनका ये टीवी सीरियल 2000 में शुरू हुआ था और 2008 में खत्म हो गया। जिसके बाद भाजपा की सरकार आने के बाद स्मृति ईरानी एक्ट्रेस से राजनेता बन गई। अब जाकर एक बार फिर से वो टीवी पर कमबैक करने जा रही है। क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 के साथ, जिसका प्रोमों जारी कर दिया गया है। जिसमें स्मृति ईरानी की पहली झलक दर्शकों को देखने को मिली है। तो वहीं बताया गया है कि शो कब टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। इन सबके बीच Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 का इंतजार कर रहे फैंस के लिए आई एक निराशाजनक खबर क्योंकि इस बार सीरियल में बहुत-ही कम एपिसोड होने वाले हैं।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 में कितने एपिसोड होंगे (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Episode)-
क्योंकि सास भी कभी बहु थी 2 टीवी सीरियल को एकता कपूर 17 साल बाद टीवी पर प्रसारित करने जा रही हैं। उनके सास बहू वाले टीवी सीरियल सालों तक दर्शकों के दिलों में एक अलग पहचान बनाए हुए थे। अब जाकर फिर से वो अपने टॉप सीरियल के सीक्वल को बड़े पर्दे पर लाने जा रही है। एकता कपूर ने एक्स पर बताया कि वो पहले Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 लाने से इंकार कर चुकी थी। वो दुबारा लोगों के ख्यालों को नहीं छेड़ना चाहती थी।
इस टीवी सीरियल ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। और एकता कपूर की सबसे ज्यादा टीआरपी पाने वाले टीवी सीरियल में से एक बन गया था। Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 के इतनी टीआरपी शायद की अब एकता कपूर का कोई शो ला पाएगा। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट कि माने तो Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में केवल 20 एपिसोड ही होंगे। जोकि अपने आप में आज तक एकता कपूर का जो भी टीवी सीरियल आया है। उसकी अपेक्षा काफी कम है। क्या पता आने वाले दिनों में इसकी बढ़ती टीआरपी देखते हुए क्या पता एकता कपूर और भी एपिसोड बढ़ा दे। वैसे अभी तक एकता कपूर या उनकी टीम द्वारा इसको लेकर किसी प्रकार का ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं जारी किया है।
क्योंकि सास भी कभी बहु थी टीवी सीरियल की पूरी कास्ट बदल दी जाएगी। स्मृति ईरानी की जगह विरानी परिवार की जिम्मेदारी नए कलाकारों द्वारा उठाए जाएंगे। बता दे कि क्योंकि सास भी कभी बहु थी 29 जुलाई से रात 10.30 बजे स्टार प्लस पर ऑन-एयर होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!