TRENDING TAGS :
Maalik Review: राजकुमार राव छपरी एक्शन हीरो लगे फिल्म में, मालिक मूवी का आया रिव्यू
Maalik Twitter Review: राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर की फिल्म मालिक सिनेमाघरों में रिलीज, जानिए दर्शकों को कितनी आएगी पसंद
Maalik Movie Review (Image Credit-Social Media)
Maalik Movie Review: राजकुमार राव की एक्शन-थ्रिलर फिल्म जोकि एक गैंगेस्टर ड्रामा पर आधारित है। सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, फिल्म के ट्रेलर की दर्शकों समेत अन्य सेलेब्स ने काफी ज्यादा प्रशंसा की थी। अब जाकर आज यानि 11 जुलाई 2025 को फिल्म रिलीज हो चुकी है। फिल्म के रिलीज होते ही फिल्म का रिव्यू आना शुरू हो गया है। चलिए जानते हैं राजकुमार राव की फिल्म Maalik को देखने के बाद क्या राय दी है क्रिटिक्स ने
राजकुमार राव मूवी मालिक ट्वीटर रिव्यू (Rajkummar Rao Movie Maalik Twitter Review In Hindi)-
मानुषी छिल्लर और हुमा कुरैशी स्टारर फिल्म मालिक आज यानि 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को डायरेक्ट पुलकित ने किया है। मालिक मूवी एक गैंगेस्टर ड्रामा मूवी है। जिसमें राजकुमार राव गैंगेस्टर की भूमिका में है। फिल्म के रिलीज होने के बाद ही फिल्म को लेकर ट्वीटर पर रिव्यू आना शुरू हो गया है।
मालिक मूवी को देखने के बाद उमैर संधू ट्विटर पर अपना रिएक्शन देते हुए लिखा- सेंसर बोर्ड का पहला रिव्यू मालिक, एक घटिया एक्शन फिल्म, राजकुमार राव फिल्म में चपरी एक्शन हीरो लग रहे हैं। एक्शन फिल्में उनके बस की बात नहीं है। कहानी बस नई बोतल में पुरानी शराब है, इस फिल्म को छोड़ दो, वैसे फिल्म में हीरोइन कौन है? वो तो और भी चपरी है।
एक और यूजर ने लिखा- "आदर सहित, राजकुमार राव. आप इन छपरी भूमिकाओं के लिए पैदा नहीं हुए हैं, आप रियल लाइफ की कहानियों, स्ट्रगलिंग स्टूडेंट्स, ईमानदार अधिकारियों और एक पारिवारिक व्यक्ति के लिए कहीं बेहतर हैं, राजकुमार राव इन पर अपना समय और कीमती प्रतिभा बर्बाद न करें।"
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge