TRENDING TAGS :
Kajol Video: चाचा रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट में काजोल को देख बोले यूजर्स - फैशन शो में गई है क्या
Kajol Video Viral: काजोल अपने चाचा की प्रेयर मीट में इस अंदाज में पहुंचीं कि यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं, आइए दिखाते हैं।
Kajol Video Viral
Kajol Video Viral: बॉलिवुड अभिनेत्री काजोल इन दिनों छाईं हुईं हैं, दरअसल कुछ दिनों पहले ही उनकी आने वाली हॉरर सुपरनैचुरल फिल्म मां का ट्रेलर लॉन्च किया गया था, जिसे बहुत ही धांसू रिस्पांस मिला। काजोल अपनी इस फिल्म के लिए जबरदस्त सुर्खियां बटोर रहीं हैं, फिल्म का प्रमोशन शुरू हो चुका। वहीं इसी बीच काजोल का एक नया वीडियो सामने आया है, जो उनके चाचा रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट के दौरान का है। काजोल अपने चाचा की प्रेयर मीट में इस अंदाज में पहुंचीं कि यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे हैं, आइए दिखाते हैं।
काजोल का वीडियो वायरल (Kajol Latest Video Viral)
कुछ दिन पहले ही काजोल के चाचा रोनो मुखर्जी का निधन हो गया था, रोनो मुखर्जी एक जाने माने फिल्ममेकर और संगीतकार थे। वे काजोल, रानी मुखर्जी, अयान मुखर्जी और तनीषा मुखर्जी के चाचा थे। मंगलवार को मुंबई में उनके लिए प्रेयर मीट रखा गया था, जहां परिवार के साथ ही बॉलीवुड की कई हस्तियां भी पहुंची। वहीं अभिनेत्री काजोल भी प्रेयर मीट में नजर आईं। काजोल जिस अंदाज में प्रेयर मीट में पहुंचीं, उन्हें देख यूजर्स बुरी तरह ट्रोल कर रहें हैं।
रोनो मुखर्जी की प्रेयर मीट के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहें हैं, एक वीडियो में काजोल भी नजर आ रहीं हैं। काजोल के लुक के बारे में बताए तो वे आंखों में चश्मा लगाए और साथ ही फुल मेकअप में नजर आ रहीं हैं। उनका लुक काफी स्टाइलिश लग रहा है। प्रेयर मीट में काजोल के इसी लुक को देख यूजर्स उनका मजाक उड़ा रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट कर, "काजोल के कपड़े और मेकअप देखो, ऐसे यह प्रेयर मीट में आई है।" दूसरे ने लिखा, "अंकल की प्रेयर मीट में काजोल इतना तैयार होकर आईं हैं, वाह।" तीसरे ने लिखा, "ये प्रेयर है में आई है या पार्टी में।" चौथे ने लिखा, "प्रेयर मीट में आई है या फैशन शो में।" एक अन्य ने कमेंट किया, "कपड़े देखो, मुझे लगा पिकनिक पर आई है।" वहीं एक अन्य ने लिखा, "इन लोगों को किसी के जाने से फर्क नहीं पड़ता, मेकअप पूरा करना होता है।" इसी तरह यूजर्स काजोल के इस वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्ट कर रहें हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!