TRENDING TAGS :
Peddi Movie: राम चरण स्टारर पेड्डी की टीम हुई श्रीलंका रवाना, जाने कब रिलीज होगी फिल्म
Ram Charan Peddi Movie: राम चरण स्टारर पेड्डी की टीम हुई श्रीलंका रवाना, शुरू होगा अगला शूटिंग शेड्यूल
Ram Charan Peddi Movie (Image Credit-Social Media)
Ram Charan Peddi Movie: ग्लोबल सुपरस्टार राम चरण, जिन्होंने अपने पिछली ब्लॉकबस्टर फिल्मों से सिनेमा की दुनिया में तहलका मचा दिया था, अब अपनी मच अवेटड फिल्म पेड्डी के साथ बड़े पर्दे पर जोरदार वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म के ऐलान के बाद से ही फैंस बेसब्री से राम चरण को इस एक्शन से भरपूर अवतार में देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
राम चरण की फिल्म पेड्डी की शूटिंग का अगला शेड्यूल शुरू (Ram Charan Movie Peddi Shooting)-
ऐसे में अब फिल्म की अगली शूटिंग शेड्यूल श्रीलंका के खूबसूरत लोकेशंस में सेट की गई है, जिसके लिए टीम अब इस द्वीप देश जाने के लिए रवाना हो रही है।
सोशल मीडिया पर फिल्म पेड्डी के मेकर्स ने राम चरण और उनकी टीम की एयरपोर्ट से एक झलक साझा किया, जब वे अगली शूटिंग शेड्यूल के लिए श्रीलंका जा रहे थे। साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा – "टीम #Peddi अगली शूटिंग शेड्यूल के लिए श्रीलंका के लिए रवाना हो रही है। शूट द्वीप देश के खूबसूरत लोकेशंस में होगा।और अपडेट्स के लिए जुड़े रहें। #PEDDI ग्लोबल रिलीज 27 मार्च, 2026 को।"
https://www.instagram.com/reel/DQL-TdIjUCw/?igsh=MW5tbWU1ajUwYXd1Ng==
पेड्डी, जिसे बुची बाबू साना ने लिखा और निर्देशित किया है, में राम चरण मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में शिव राजकुमार, जाह्नवी कपूर, दिव्येंदु शर्मा और जगपति बाबू भी नजर आएंगे। इसे वेंकट सतीश किलारु ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म 27 मार्च 2026 को रिलीज़ होने वाली है। Ram Charan की फिल्म Peddi Movie इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में दर्शकों को राम चरण का एक अलग रूप देखने को मिलने वाला है। तो वहीं फिल्म में दर्शकों को श्रीलंका की खूबसूरत नजारे देखने को मिलने वाले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



