TRENDING TAGS :
Ranbir Kapoor से पहले सलमान खान बनने वाले थे राम, इस वजह से हुआ कैंसिल
Salman Khan As Ram: रणबीर कपूर से पहले सलमान खान राम के किरदार में नजर आने वाले थे, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से वे पर्दे पर राम का किरदार नहीं निभा सके|
Salman Khan As Ram
Salman Khan As Ram: फिल्ममेकर नितेश तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर अच्छा खासा क्रेज देखने को मिल रहा है। बता दें कि 3 जुलाई को रामायण मूवी का टीजर जारी किया गया था, टीजर में प्रभु श्री राम का किरदार निभा रहें अभिनेता रणबीर कपूर और रावण का किरदार निभा रहे अभिनेता यश की झलक देखने को मिली थी। रामायण मूवी के टीजर को बहुत ही जबरदस्त रिस्पांस मिला था, इसी बीच खबर आई है कि रणबीर कपूर से पहले सलमान खान राम के किरदार में नजर आने वाले थे, लेकिन फिर ऐसा कुछ हुआ, जिसकी वजह से वे पर्दे पर राम का किरदार नहीं निभा सके, आइए जानते हैं, क्यों।
सलमान खान बनने वाले थे राम (Salman Khan As Ram)
नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर राम का किरदार निभायेंगे, इसके लिए उन्हें मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। जहां रणबीर कपूर के फैंस उन्हें राम के किरदार में देखने के लिए एक्साइटेड हैं, वहीं बहुत से दर्शक अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहें हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके मुताबिक सलमान खान को भी राम का किरदार ऑफर किया गया था, जी हां! लेकिन नितेश तिवारी की फिल्म के लिए नहीं, बल्कि उन्हें ये ऑफर सालों पहले रामायण पर बनने जा रही फिल्म के लिए मिला था, लेकिन ये फिल्म बन ही नहीं पाई।
बॉलीवुड गलियारों में चर्चा हो रही है कि सलमान खान के भाई सोहेल खान 90 के दशक में रामायण पर फिल्म बनाने वाले थे, उन्होंने फिल्म पर काम भी शुरू कर दिया था, लगभग 40% काम फिल्म पर हो चुका था, सलमान खान राम के किरदार में नजर आने वाले थे, जबकि सोनाली बेंद्रे को सीता के किरदार के लिए कास्ट किया गया था, अभिनेत्री पूजा भट्ट भी एक खास रोल अदा करने वालीं थीं, लेकिन फिर कुछ ऐसा हुआ, जिसकी वजह से ये फिल्म कभी बन ही नहीं पाई। बताया जा रहा है कि सोहेल खान और पूजा भट्ट के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी, और ये बात सोहेल खान के पिता सलीम खान को जरा भी पसंद नहीं आई। इस वजह से पूजा भट्ट ने फिल्म छोड़ दी, और फिर इसके बाद इस फिल्म पर काम रुक गया और अंत में यह ठंडे बस्ते में चली गई। सोहेल खान ने यदि ये फिल्म बनाई होती तो सलमान खान को भी उनके फैंस बड़े पर्दे पर प्रभु श्री राम के किरदार में देख सकते थे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!