TRENDING TAGS :
Superman Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही सुपरमैन, तीसरे दिन किया जबरदस्त कलेक्शन
Superman Collection Day 3: आइए जानते हैं कि सुपरमैन फिल्म तीसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है।
Superman Collection Day 3
Superman Collection Day 3: हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन 11 जुलाई को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई, सुपरमैन सीरीज का क्रेज दर्शकों के बीच जबरदस्त रहता है, वहीं 11 जुलाई 2025 को सुपरमैन की नई सीरीज रिलीज हुई, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त तहलका मचाया हुआ है। जी हां! बता दें कि सुपरमैन सीरीज के साथ ही बॉलीवुड की दो और फिल्में उसी दिन रिलीज हुई थी, लेकिन उन फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए सुपरमैन आगे निकल चुकी है, आइए जानते हैं कि सुपरमैन फिल्म तीसरे दिन कितनी कमाई कर सकती है।
सुपरमैन फिल्म का तीसरे दिन का कलेक्शन (Superman Collection Day 3)
सुपरमैन फिल्म के साथ ही 11 जुलाई को राजकुमार राव की मालिक और विक्रांत मैसी की फिल्म आंखों की गुस्ताखियां रिलीज हुई थी, हालांकि भारतीय दर्शकों के बीच मालिक और आंखों की गुस्ताखियां मूवी से ज्यादा सुपरमैन को लेकर क्रेज देखने को मिल रहा है। जी हां! सुपरमैन फिल्म भारतीय बॉक्स में पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले दिन 7.50 करोड़ का कलेक्शन किया था, जिसके बाद दूसरे दिन इस फिल्म को वीकेंड का पूरा फायदा मिला, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 9.50 करोड़ रहा और इस तरह फिल्म ने दो दिनों में टोटल 17 करोड़ का कारोबार कर लिया था। वहीं कहा जा रहा है कि सुपरमैन तीसरे दिन भी तगड़ी कमाई करेगी, क्योंकि रविवार होने की वजह से फिल्म को इसका फायदा मिलते वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तीसरे दिन ये आंकड़ा 10 करोड़ तक पहुंच सकता है।
सुपरमैन फिल्म स्टार कास्ट (Superman Star Cast)
हॉलीवुड फिल्म सुपरमैन का निर्देशक हॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर जेम्स गन ने किया है। इस फिल्म में अभिनेता David Corenswet, Rachel Brosnahan, Nathan Fillion, Isabela Merced, Nicholas Hoult और Edi Gathegi जैसे बेहतरीन एक्टर्स हैं। सुपरमैन फिल्म कमाई के मामले में आंखों की गुस्ताखियां और मालिक मूवी को पीछे छोड़ चुकी है। बताते चलें कि भारत में सुपरमैन इंग्लिश, हिंदी, तमल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!