TRENDING TAGS :
The Traitors India Season 1 का विनर कौन बनेगा इस बार, इस दिन है शो का फिनाले
The Traitors India Season 1 Winner: द ट्रेटर्स इंडिया सीजन 1 फिनाले नजदीक आ चुका है, चलिए जानते हैं कौन बनेगा इस बार का विनर जनता के अनुसार
The Traitors India Season 1 Winner Name (Image Credit- Social Media)
The Traitors India Season 1: द ट्रेटर्स इंडिया सीजन 1 की शुरूआत हो चुकी है। तो वहीं The Traitors India Season 1 में इस बार कई सारे फेमस चेहरे दर्शकों को देखने को मिले। शो के शुरूआत में शो के होस्ट करन जौहर ने पूरव झा, इलनाज और राज कुंद्रा को ट्रेटर्स बनाया था। लेकिन इन तीनों में से पूरव झा एकलौते ऐसे खिलाड़ी है। जो अभी तक शो में टिके हुए हैं। अब The Traitors India Season 1 का फिनाले होने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं द ट्रेटर्स सीजन 1 का फिनाले कब होगा तो वहीं जनता के अनुसार इस बार कौन बनेगा The Traitors India Season 1 का विनर
द ट्रेटर्स इंडिया सीजन 1 फिनाले (The Traitors India Season 1Finale)-
करण जौहर के द ट्रेटर्स इंडिया सीजन 1 ने अपने आकर्षक ड्रामा, लगातार बहस, चौंकाने वाले विश्वासघात और एलिमिनेशन के कारण दर्शकों का दिल जीत लिया। 9 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं और 13 कंटेस्टेंट पहले ही एलिमिनेट हो चुके हैं। अब, कुछ ही दिनों में अंतिम एपिसोड होने वाला है। इससे पहले, यहाँ सर्वाइवल गेम शो, The Traitors India Season 1 का ग्रांड फिनाले 3 जुलाई 2025 रात 8 बजे प्राइम वीडियो पर होगा।
द ट्रेटर्स इंडिया सीजन 1 विनर ( The Traitors India Season 1 Winner)-
ग्रैंड फिनाले 7 प्रतियोगियों के बीच होगा, जिनमें दो गद्दार भी शामिल हैं। वे हैं अपूर्व मुखीजा, पूरव झा (ट्रेटर्स), हर्ष गुजराल (ट्रेटर्स), उर्फी जावेद, जैस्मीन भसीन, निकिता लूथर और सुधांशु पांडे, इस बीच, एपिसोड 9 के अंत में, हमने देखा कि अपूर्वा और हर्ष गेम शो में जीवित रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं क्योंकि उनके पास सबसे अधिक वोट हैं। उनमें से एक को एपिसोड 10 की शुरूआत में ही बाहर कर दिया जाएगा।
दूसरी तरफ, जिस तरह से एलनाज (गद्दार) ने शो के आखिर तक किसी को भी अपने ऊपर शक नहीं होने दिया, वहीं पूरव ( ट्रेटर्स) भी स्मार्ट गेम खेल रहा है, क्योंकि अब तक किसी ने भी उस पर गद्दार होने का शक नहीं किया है। जब ऑडियंश से शो का मास्टरमाइंड पूछा गया तब सबसे ज्यादा वोट पूरव झा को ही मिला है। यह देखना दिलचस्पी होगा कि शो का विजेता कौन होगा।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge