TRENDING TAGS :
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा को मां कहेगी मायरा, फिर भी हैप्पी फैमिली का टूट जाएगा सपना
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभिरा इतने दिनों से मायरा का दिल जीतने में लगी हुई है, वहीं अब उसकी जिंदगी में वो पल आने वाला है, जब मायरा अभिरा को मां कहकर बुलाने वाली है|
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की कहानी इन दिनों ठंडी पड़ गई है, यही वजह है कि शो की TRP भी डाउन हो गई है, लेकिन अब कहानी में एक ऐसा मोड़ आने वाला है, जिसकी वजह से TRP बढ़ सकती है, जी हां! जहां अभिरा इतने दिनों से मायरा का दिल जीतने में लगी हुई है, वहीं अब उसकी जिंदगी में वो पल आने वाला है, जब मायरा अभिरा को मां कहकर बुलाने वाली है, यानी कि आने वाले एपिसोड में फुल ऑन इमोशनल ड्रामा होने वाला है।
अभिरा को मां कहेगी मायरा (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Today Episode)
अभिरा मायरा का दिल जीतने में लगी हुई है, लेकिन गीतांजलि की वजह से मायरा अभिरा के करीब नहीं आ पा रही थी, लेकिन अभिरा और गीतांजलि के बीच हुए डांस कंपटीशन के बाद अब मायरा अभिरा के करीब आने लगी है। अभिरा मायरा के साथ अब डांस कंपटीशन में डांस करने वाली है, वहीं अरमान भी मायरा और अभिरा का साथ देगा, इन तीनों को साथ देख गीतांजलि बुरी तरह जल उठेगी।
स्टेज पर जब अरमान, अभिरा और मायरा डांस कर रहें होंगे, उसी दौरान एक बड़ा हादसा होगा, मायरा का पैर कांच पर पड़ने वाला होगा कि अभिरा उसे बचा लेगी और उसका पैर कांच पर पड़ जाएगा, यह देख मायरा जोर से अभिरा को मां कहकर बुलाएगी, मायरा के मुंह से मां शब्द सुनकर अभिरा की आंखों में आंसू आ जाएंगे, अभिरा को गहरी चोट लगेगी, लेकिन वह बेहद खुश होगी, क्योंकि 7 सालों बाद उसकी बेटी ने उसे मां कहकर पुकारा, वहीं मायरा ये डांस कंपटीशन भी जीत जाएगी, जिसकी वजह से अरमान, अभिरा और मायरा बेहद खुश होंगे, ये तीनों ट्रॉफी लेकर स्टेज पर ही एक हैप्पी फैमिली की तरह खुशियां मनाते रहते है कि तभी वहां अंशुमन की एंट्री होती है और अभिरा के चेहरे का रंग उड़ जाता है, क्योंकि अंशुमन वापस आ चुका है और हो सकता है कि अब वह अभिरा से शादी की बात करे, फिलहाल आगे क्या होगा इससे जुड़ी अपडेट के लिए न्यूजट्रैक के साथ बनें रहिए।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!