TRENDING TAGS :
कितने पार्टनर के साथ फिजिकल होने पर हो सकता है HIV/AIDS का खतरा? जानिए सच्चाई
HIV awareness and protection: HIV का खतरा पार्टनर की संख्या से बढ़ता है, लेकिन असली जोखिम तब होता है जब सावधानी न बरती जाए।
HIV risk during physical Relationship (Social Media)
HIV awareness and protection: अक्सर कहा जाता है कि एक से ज्यादा पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बनाना खतरनाक हो सकता है। खासकर तब जब सेफ शारीरिक संबंध न किया जाए।
एचआईवी और एड्स जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा ऐसे मामलों में कहीं ज्यादा होता है, लेकिन क्या सिर्फ पार्टनर की संख्या से ही खतरा तय होता है? आइए जानते हैं एक्सपर्ट्स की राय।
HIV कैसे फैलता है?
डॉक्टर हुसाम इसा बताते हैं कि अगर किसी HIV संक्रमित व्यक्ति के ब्लड, स्पर्म या प्राइवेट पार्ट फ्लूइड से संपर्क होता है और वो फ्लूइड किसी दूसरे व्यक्ति के शरीर में चला जाता है, तो HIV ट्रांसमिट हो सकता है। ये खतरा तब और बढ़ जाता है जब प्रोटेक्शन का इस्तेमाल न किया जाए।
क्या पार्टनर्स की संख्या मायने रखती है?
एक्सपर्ट्स कहते हैं कि खतरा पार्टनर की संख्या से जुड़ा जरूर है, लेकिन उससे भी ज्यादा जरूरी है कि शारीरिक संबंध से पहले जरूरी सावधानियां ली जाएं।
रिसर्च क्या कहती है?
रिसर्च के अनुसार, बिना कंडोम के शारीरिक संबंध में HIV ट्रांसमिशन का खतरा 1.38% होता है, जबकि प्राइवेट पार्ट शारीरिक संबंध में ये खतरा 0.08% होता है। यानी सेफ शारीरिक संबंध न करना सबसे बड़ा रिस्क है।
क्या एक ही पार्टनर से भी हो सकता है खतरा?
डॉ. जतिन आहूजा बताते हैं कि अगर आपका एकमात्र पार्टनर भी HIV पॉजिटिव है और इलाज नहीं करवा रहा है, तो भी संक्रमण का खतरा बना रहता है।
HIV का खतरा पार्टनर की संख्या से बढ़ता है, लेकिन असली जोखिम तब होता है जब सावधानी न बरती जाए। इसलिए हमेशा सेफ शारीरिक संबंध अपनाएं और समय-समय पर HIV टेस्ट करवाएं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge