TRENDING TAGS :
15 May Ka Mausam: कहीं बारिश तो कहीं भयंकर गर्मी का कहर, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
15 May 2025 Ka Mausam: मौसम विभाग ने बताया कि आज दिल्ली- यूपी में तेज धूप रहेगी, लेकिन शाम तक कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की उम्मीद है।
यूपी में भयंकर गर्मी
15 May Ka Mausam: देशभर में मौसम का मिजाज बदलता हुआ दिख रहा है। इसके चलते कहीं तेज धूप और गर्मी है, जिससे लोग परेशान हैं। तो कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया गया। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 15 मई के लिए मौसम की भविष्यवाणी की है। बताया जा रहा है कि दिल्ली- एनसीआर में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी। यहां कुछ दिनों तक बादलों की आवाजाही रहेगी। इस दौरान तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश के आसार है, जिससे लू से राहत मिलेगी।
उत्तर प्रदेश में ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। यहां तेज धूप के साथ गर्मी रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। हालांकि, शाम तक कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ खुशनुमा मौसम रहने की उम्मीद है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार है। ऐसे में आज यूपी के कुछ इलाकों में गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन दोपहर के वक्त गर्मी और लू की स्थिति बनी रहेगी, इसलिए पूरे बचाव के साथ घर से बाहर निकले।
राजस्थान में गर्मी का प्रकोप
राजस्थान में आज भीषण गर्मी रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आने वाले दिनों में तापमान और बढ़ेगा। मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में 2-3 दिन 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी हवाएं चलने की उम्मीद है। इस दौरान तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। हालांकि, भरतपुर और कोटा जैसे इलाकों में दोपहर के बाद हल्की बारिश की संभावना है।
बिहार में बदल रहा मौसम
बिहार में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा। कहीं पर तेज धूप और भयंकर गर्मी होगी तो कुछ जगहों पर बारिश की संभावनाएं हैं। यहां 33 जिलों में तेज हवाओं और बिजली गिरने की उम्मीद है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं पटना समेत कुछ इलाकों में गर्मी रहेगी, जिससे लोगों को परेशानी हो सकती है। पटना में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तो अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!