TRENDING TAGS :
Aaj Ka Mausam: दिल्ली से पटना तक भीगा मौसम, आज कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी
Aaj Ka Mausam: पश्चिमी विक्षोभ के चलते देशभर के कई राज्यों में मौसम सुहावना हो गया है।
Aaj Ka Mausam: देश के कई हिस्सों में इस वक्त मौसम ने अचानक करवट ले ली है। ताज़ा पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा समेत 10 से ज्यादा राज्यों में बारिश, आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को हल्की बारिश और धूल भरी आंधी चल सकती है। दिनभर बादल छाए रहने की संभावना है, जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिलेगी। हालांकि तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। हरियाणा और पंजाब में भी करीब 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आंधी चलने का अनुमान है।
राजस्थान और पहाड़ी राज्यों का हाल
राजस्थान की बात करें तो पश्चिमी हिस्सों में बारिश और तेज हवाओं के चलते लोगों को लू से राहत मिलने के आसार हैं। जबकि पूर्वी राजस्थान में मौसम शुष्क रहने से तापमान 40 से 42 डिग्री के बीच रह सकता है। उधर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तेज बारिश, बिजली गिरने और आंधी की चेतावनी दी गई है। खासकर पूर्वी इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है, वहीं पश्चिमी हिस्सों में गर्म हवाएं चल सकती हैं। बात करें पहाड़ी राज्यों की, तो उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी और हल्की बारिश के आसार हैं। इससे तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। इन राज्यों के ऊपरी इलाकों में सफेद चादर बिछने की संभावना है, जो पर्यटकों के लिए एक अच्छी खबर हो सकती है।
यूपी- बिहार में बदला मौसम
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, कानपुर और आजमगढ़ जैसे शहरों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बिजली गिरने और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है। झारखंड में भी कुछ जगहों पर तेज बारिश और गरज-चमक के साथ मौसम बदल सकता है। कुल मिलाकर आने वाले 24 से 48 घंटे देश के कई हिस्सों में बारिश और आंधी के नाम रहेंगे। लोगों को सलाह दी जा रही है कि खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहें और मौसम विभाग के अलर्ट पर ध्यान दें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!