×

Ahmedabad Plane Crash: हादसे की साइट पर AAIB समेत 8 टीमें जुटीं, आज नागरिक उड्डयन मंत्री करेंगे हवाई सुरक्षा पर महत्वपूर्ण हाई-लेवल बैठक!

अहमदाबाद एयर इंडिया प्लेन हादसे की जांच शुरू, AAIB समेत 8 टीमें साइट पर सक्रिय। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु आज हवाई सुरक्षा पर हाई-लेवल बैठक की अध्यक्षता करेंगे। टाटा समूह ने परिवारों को 1 करोड़ रुपये मुआवजे की घोषणा की।

Harsh Sharma
Published on: 14 Jun 2025 1:14 PM IST (Updated on: 14 Jun 2025 1:43 PM IST)
Ahmedabad Plane Crash 8 teams including AAIB gathered accident site today Civil Aviation Minister will hold an important high-level meeting  air safety
X

Ahmedabad Plane Crash 8 teams including AAIB gathered accident site today Civil Aviation Minister will hold an important high-level meeting air safety

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन हादसे की जांच शुरू हो गई है। शनिवार को एनएसजी, एनडीआरएफ, वायुसेना, एफएसएल, फायर ब्रिगेड, एएआईबी, डीजीसीए और सीआईएसएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और जांच में जुट गई हैं।ये टीमें अहमदाबाद में उस इमारत की छत पर गिरे प्लेन के मलबे की जांच कर रही हैं, जो डॉक्टरों के छात्रावास के रूप में इस्तेमाल होती है। यह प्लेन एयर इंडिया का था और लंदन जा रहा था। इस हादसे में प्लेन में सवार 242 लोगों में से 241 लोगों की जान चली गई, जिनमें क्रू मेंबर भी शामिल थे।

प्लेन हादसे की पूरी जांच एएआईबी को सौंपी गई है, जो नागरिक उड्डयन मंत्रालय के तहत काम करता है। एएआईबी इस हादसे की गहराई से जांच करेगा और आगे सुरक्षा बेहतर करने के सुझाव भी देगा। बाकी टीमें भी जांच में मदद करने के लिए मौके पर पहुंची हैं और हादसे के कारणों को समझने की कोशिश कर रही हैं।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री की अहम बैठक

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु शनिवार को दिल्ली में हवाई सुरक्षा को लेकर एक अहम बैठक की अध्यक्षता करेंगे। यह बैठक एयर इंडिया के प्लेन हादसे के दो दिन बाद हो रही है, इसमें नागरिक उड्डयन सचिव, डीजीसीए के महानिदेशक, एएआई के अधिकारी और मंत्रालय के अन्य सीनियर अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले, सरकार ने 12 जून को इस हादसे की जांच के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाई थी। यह कमेटी कई विभागों के विशेषज्ञों के साथ मिलकर हादसे की वजहों की जांच कर रही है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि यह समिति प्लेन हादसों को रोकने और उनसे निपटने के लिए अभी जो नियम और तरीके हैं, उनकी जांच करेगी। साथ ही, भविष्य में ऐसी घटनाओं से कैसे बेहतर तरीके से निपटा जाए, इसके लिए नए और ठोस सुझाव भी देगी।

कौन कौन होगा शामिल

आदेश में कहा गया है कि इस जांच समिति की अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे। इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय वायु सेना और विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह समिति एक ऐसा विस्तृत नियम तैयार करेगी, जिससे हादसे के बाद हालात को संभालने और उसका प्रबंधन करने में मदद मिले। साथ ही, यह भी सुझाव देगी कि ऐसे समय में केंद्र और राज्य सरकार की कौन-कौन सी एजेंसियां और संगठन क्या भूमिका निभाएं।

आदेश के मुताबिक, इस समिति में गृह सचिव, गृह मंत्रालय के सचिव या संयुक्त सचिव, नागरिक उड्डयन सचिव, गुजरात गृह विभाग और राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रतिनिधि, अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर, भारतीय वायुसेना के सुरक्षा प्रमुख, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख, डीजीसीए के प्रमुख, खुफिया ब्यूरो के विशेष निदेशक और फोरेंसिक विज्ञान सेवा निदेशालय के निदेशक शामिल होंगे। टाटा समूह की एयरलाइन ने यात्रियों और उनके परिवारों की मदद के लिए एक खास हॉटलाइन नंबर 1800 5691 444 जारी किया है। भारत के बाहर से कॉल करने वाले लोग +91 8062779200 पर बात कर सकते हैं। टाटा समूह ने हादसे में जान गंवाने वाले परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने का भी फैसला किया है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story