TRENDING TAGS :
कांग्रेस पर आग बबूला हुए 'शाह', PM और उनकी मां को अपशब्द बोलने पर की निंदा,'देशवासी माफ नहीं करेंगे'
Amit Shah: कांग्रेस मंच से PM मोदी व उनकी मां पर अपशब्द, अमित शाह बोले- देशवासी माफ नहीं करेंगे।
Amit shah slams Congress: बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के लिए इस्तेमाल किए गए अपशब्दों पर देशभर में सियासी बवाल मच गया है। इस घटना पर अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधा और कहा कि यह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।
'राहुल गांधी ने राजनीति को निम्न स्तर पर पहुंचाया'
अमित शाह ने अपने पोस्ट में कहा, "बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और उनकी स्वर्गीय माताजी के लिए कांग्रेस और आरजेडी के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।" उन्होंने सीधे राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने सबसे निचले स्तर पर आ गई है। शाह ने कहा कि कांग्रेस यह बर्दाश्त नहीं कर पा रही है कि कैसे एक गरीब मां का बेटा बीते 11 वर्षों से प्रधानमंत्री पद पर बैठा है और देश को लगातार आगे ले जा रहा है।
'यह हर मां का, हर बेटे का अपमान'
अमित शाह ने कहा कि यह घटना साफ दर्शाती है कि कांग्रेस अपनी पुरानी चाल-चरित्र पर लौट आई है, जिसके जरिए उसने हमेशा देश की राजनीतिक संस्कृति में जहर घोलने का काम किया है। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री काल से लेकर आज तक गांधी परिवार ने मोदी जी के खिलाफ नफरत फैलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है, लेकिन अब उन्होंने मर्यादा की सारी सीमाएं लांघ दी हैं। अमित शाह ने इसे 'हर मां का, हर बेटे का अपमान' बताते हुए कहा कि 140 करोड़ देशवासी उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में #माँ_का_अपमान_कॉंग्रेस_की_पहचान हैशटैग का इस्तेमाल किया, जो दिखाता है कि बीजेपी इस मुद्दे को बड़े पैमाने पर उठाने की तैयारी में है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!