TRENDING TAGS :
रफ्तार बनी मौत का हथियार! पटना में स्कॉर्पियो ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंदा, महिला सिपाही की मौत
Patna Accident: पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने कानून के रखवालों को ही रौंद डाला।
Bihar News (Photo: Social Media)
Patna Accident: बिहार की राजधानी पटना में वाहन चेकिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने वाहन चेकिंग के दौरान कानून के रखवालों को ही रौंद दिया। इस दर्दनाक घटना में एक महिला सिपाही की भी मौत हो गई। वहीं दो अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और सभी मौके पर पहुंच गए।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला आज यानी 12 जून तड़के एसकेपुरी थाना क्षेत्र के पास अटल पथ का है, जहां यह हादसा हुआ। यहां वाहन चेकिंग के दौरान सामने से एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो आ रही थी और देखते ही देखते चालक ने तीन पुलिसकर्मियों को रौंद दिया। इस हादसे में एक महिला सिपाही की मौत हो गई, जबकि दरोगा और प्रभारी उपनिरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के थानों की पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने महिला सिपाही को मृत घोषित कर दिया। महिला सिपाही की पहचान 25 साल की कोमल कुमारी के रूप में हुई है, जो नालंदा की रहने वाली थीं। वह डायल 112 में तैनात थीं।
स्कॉर्पियो पर लगा था बीजेपी का झंडा
इस मामले में पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अवकाश कुमार ने बताया कि अटल पथ पर पुलिसकर्मी गाड़ी की चेकिंग कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है। लेकिन गाड़ी चालक फरार हो गया है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। आपको बता दें कि जिस स्कॉर्पियों ने पुलिसर्कियों को रौंदा उसमें बीजेपी का झंडा लगा हुआ था।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge