TRENDING TAGS :
मौत का सिलसिला शुरू! डराने लगे कोरोना के अंकड़े; डॉक्टर ने इन लोगों का दी है सख्त चेतावनी
Coronavirus: अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा फैल रहा है। इसमें कुछ ऐसे म्यूटेशन हैं जो इसे अधिक संक्रामक बनाते हैं।
Coronavirus: देश में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सात दिनों में 823 नए मामले सामने आए हैं, जिससे सक्रिय मामलों की संख्या 1000 का आंकड़ा पार कर गई है। 27 मई तक देश में 1083 एक्टिव केस दर्ज किए गए, जबकि एक सप्ताह पहले यह संख्या मात्र 257 थी।
केरल और दिल्ली में सबसे ज्यादा केस
राज्यवार आंकड़ों की बात करें तो सबसे अधिक मामले केरल से सामने आए हैं, जहां 430 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इसके बाद दिल्ली में 104 केस दर्ज किए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय राजधानी में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है।
चंडीगढ़ में कोरोना से पहली मौत
चंडीगढ़ में बुधवार को कोरोना से पहली मौत दर्ज की गई, जब लुधियाना से रेफर होकर आए फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश के 40 वर्षीय मरीज ने सेक्टर-32 स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (GMCH) में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। चंडीगढ़ में अब तक कोई केस दर्ज नहीं हुआ था, ऐसे में यह घटना स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए चेतावनी का संकेत है।
देश में फैल रहे कोरोना के चार नए वेरिएंट
भारत में इस समय कोरोना वायरस के चार नए उप-संस्करण (सब-वेरिएंट) पाए गए हैं, जो सभी ओमिक्रॉन से संबंधित हैं। इनमें JN.1, LF.7, XFG और NB.1.8.11 शामिल हैं। इनमें सबसे अधिक प्रसार JN.1 का हो रहा है, जो अब तक लिए गए कुल सैंपलों में से 53% में पाया गया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह वेरिएंट हवा के माध्यम से तेजी से फैलता है और पहले संक्रमित हो चुके लोगों को भी अपनी चपेट में ले सकता है।
AIIMS के पूर्व निदेशक ने दी चेतावनी
दिल्ली AIIMS के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि JN.1 वेरिएंट सबसे पहले अगस्त 2023 में रिपोर्ट हुआ था, लेकिन अब यह वैश्विक स्तर पर सबसे ज्यादा फैल रहा है। इसमें कुछ ऐसे म्यूटेशन हैं जो इसे अधिक संक्रामक बनाते हैं।
डॉ. गुलेरिया ने आगे कहा कि इससे संक्रमित लोगों में सामान्य लक्षण जैसे सर्दी, बुखार, खांसी और गले में खराश देखे जा रहे हैं। विशेष रूप से हृदय रोग, डायबिटीज या कमजोर इम्युनिटी वाले लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!