TRENDING TAGS :
आज रात आंध्र तट पर टकराएगा खतरनाक 'मोंथा' तूफान! स्कूल से लेकर ट्रेनें सब बंद, IMD का रेड अलर्ट जारी
Cyclone Montha IMD Alert: चक्रवाती तूफान मोंथा आज रात आंध्र प्रदेश के काकीनाडा तट से टकराने वाला है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार वाली हवाओं की चेतावनी दी है।
Cyclone Montha IMD Alert: भारत के पूर्वी तट पर खतरे की घंटी बज चुकी है। चक्रवाती तूफान मोंथा अब महज कुछ ही घंटों में आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों से टकराने वाला है। आसमान में काले बादल, समुद्र में उफान और हवा की तेज सनसनाहट लोगों के दिलों में डर भर रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि हवा की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटा तक जा सकती है, जिससे पेड़, बिजली के खंभे और संचार व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो सकती है।
काकीनाडा तट से टकराएगा खतरनाक तूफान
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, मोंथा तूफान आज रात काकीनाडा के पास जमीन से टकराएगा। यह मछलीपट्टनम और कलिंगपट्टनम के बीच से गुजरेगा। यह इस मौसम का पहला बड़ा चक्रवाती तूफान है, जो अब गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील हो चुका है। हवा की गति 90 से 100 किमी प्रति घंटा तक पहुंच चुकी है, जबकि झोंकों में यह 110 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है। आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम, विशाखापट्टनम, ईस्ट गोदावरी, एलुरु और वेस्ट गोदावरी जैसे जिलों में भारी बारिश और तेज हवाओं से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की आशंका है।
निकासी अभियान तेज
मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी भी कीमत पर एक भी जान न जाए। प्रशासन ने निचले इलाकों से लोगों को पुनर्वास केंद्रों में पहुंचाने का काम शुरू कर दिया है। लगभग 787 गर्भवती महिलाओं को एहतियातन नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। प्रत्येक शेल्टर में खाने-पीने, पानी और दवाइयों की व्यवस्था की गई है।
NDRF और SDRF की टीमें तैनात
राज्य में 11 एनडीआरएफ और 12 एसडीआरएफ की टीमें सक्रिय कर दी गई हैं। हर टीम को नावें, लाइफ जैकेट, मेडिकल किट और रेस्क्यू उपकरण दिए गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 24 घंटे कंट्रोल रूम चालू कर दिया है और आपातकालीन नंबर 108 और 104 पूरी तरह सक्रिय हैं।
बिजली और संचार व्यवस्था पर संकट
तेज हवाओं से बिजली और मोबाइल नेटवर्क ठप होने की आशंका है। बिजली विभाग ने कहा है कि बहाल करने के लिए टीमें पहले से ही हाई-रिस्क जोन में तैनात हैं, ताकि तूफान गुजरने के 24 घंटे के भीतर आपूर्ति फिर शुरू की जा सके।
ओडिशा में भी अलर्ट, तमिलनाडु में बारिश
तूफान का असर केवल आंध्र तक सीमित नहीं रहेगा। ओडिशा के आठ जिलों मलकानगिरी, कोरापुट, रायगड़ा, गंजाम और कंधमाल सहित में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। लगभग 3,000 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और 1,445 साइक्लोन शेल्टर खोले गए हैं। वहीं उत्तरी तमिलनाडु, खासकर चेन्नई और तिरुवल्लूर, में सोमवार को भारी बारिश दर्ज की गई। स्कूलों को बंद कर दिया गया है और उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि राज्य पूरी तरह तैयार है।
रेल-हवाई यातायात पर असर, पर्यटन ठप
तूफान की वजह से दृश्यता बेहद कम हो गई है। विशाखापट्टनम से गुजरने वाली 43 ट्रेनें रद्द या डायवर्ट की गई हैं। कई इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। विजयवाड़ा एयरपोर्ट ने मंगलवार की कई उड़ानों को स्थगित कर दिया है। पुरी और महेन्द्रगिरि जैसे पर्यटन स्थलों पर होटल बुकिंग 80% से घटकर 50% रह गई है। सरकार ने समुद्र तटों पर जाने पर सख्त पाबंदी लगा दी है।
प्रधानमंत्री ने की समीक्षा, केंद्र से मिलेगी मदद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम नायडू से बात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया है। एनडीएमए, आईएमडी और इनकॉइस लगातार तूफान की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे घर के अंदर रहें, अफवाहों से बचें और केवल सरकारी निर्देशों पर भरोसा करें। पूर्वी तट के लोग आज एक लंबी, आंधी-बारिश भरी रात का सामना करने जा रहे हैं, लेकिन राहत की बात है कि सरकार और टीमें हर मोर्चे पर तैयार खड़ी हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



