TRENDING TAGS :
मौसम का ‘महा-अलर्ट’! बारिश और बिजली से बढ़ा खतरा, आईएमडी ने कई जिलों में जारी की चेतावनी
Weather Update: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है, इसलिए लोग मौसम बदलते ही तुरंत घर के अंदर चले जाएं।
Weather Update
Weather Update: भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को तमिलनाडु के कई जनपदों में गरज, बिजली और भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अगले 24 घंटे के दौरान लोग सतर्क रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। आईएमडी के मुताबिक, तिरुनेलवेली, थेनी, मदुरै, थेनकासी और विरुधुनगर जिलों में मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, चेन्नई, डिंडीगुल, करूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, शिवगंगई, पुदुक्कोट्टई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, विल्लुपुरम, कुड्डालोर, चेंगलपट्टू, पुडुचेरी और कराईकल में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है, इसलिए लोग मौसम बदलते ही तुरंत घर के अंदर चले जाएं। आसमान में गर्जना या बिजली की चमक दिखे तो खुले स्थानों से बचें और सुरक्षित इमारत में शरण लें। आईएमडी ने लोगों को सलाह दी है कि वे खिड़कियां-दरवाजे बंद रखें, बिजली के उपकरणों को अनप्लग कर दें और धातु की वस्तुओं से दूर रहें। नहाने या बहते पानी के संपर्क में आने से बचें, क्योंकि बिजली धातु पाइपों के जरिए भी फैल सकती है।
यात्रा के दौरान साइकिल, बाइक या खुले वाहनों से उतर जाएं। नाव या तैराकी कर रहे लोग तुरंत किनारे आकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचें। यदि आप कार में हैं, तो उसे पेड़ों या बिजली के तारों से दूर पार्क करें। आईएमडी की ओर से कहा गया है कि किसी भी परिस्थिति में पेड़ों या बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों। जमीन पर सीधा लेटने के बजाय झुककर पैरों को एक साथ रखें ताकि बिजली का छोटा निशाना बनें। बिजली गिरने की स्थिति में पीड़ित व्यक्ति को तुरंत अस्पताल ले जाएं, क्योंकि बिजली का झटका लगने के बाद शरीर में कोई विद्युत आवेश नहीं रहता। मौसम विभाग का कहना है कि वे स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



