×

दिल्ली सरकार का बड़ा कदम: पुरानी कारों पर बैन वापस, अब मिलेगा ईंधन और गाड़ी सीज नहीं होगी!

Delhi Old Vehicle Policy: दिल्ली सरकार ने 10-15 साल पुरानी गाड़ियों पर लगा बैन वापस लिया। अब पेट्रोल पंपों पर इन गाड़ियों को भी ईंधन मिलेगा और इन्हें सीज नहीं किया जाएगा। जानें क्या बदल रहा है दिल्ली में पुरानी गाड़ियों के लिए और कब से लागू होगा नया नियम।

Harsh Sharma
Published on: 4 July 2025 12:13 PM IST
Delhi government s big move Back on old roads no more fuel and vehicle seizures
X

Delhi government s big move Back on old roads no more fuel and vehicle seizures

Delhi Old Vehicle Policy: दिल्ली में 10 से 15 साल पुरानी कार चलाने वालों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार ने पुरानी गाड़ियों पर बैन लगाने का फैसला वापस ले लिया है। अब पेट्रोल पंपों पर इन गाड़ियों को भी ईंधन मिलेगा और इन्हें सीज भी नहीं किया जाएगा। पहले यह फैसला लिया गया था कि 10 साल पुरानी डीजल कारों और 15 साल पुरानी पेट्रोल कारों को पेट्रोल पंपों से ईंधन नहीं मिलेगा, लेकिन अब इस पर एक नया फैसला लिया गया है।

क्या बदला है अब?

अब 1 जुलाई से लागू होने वाला पुराना फैसला वापस ले लिया गया है। इसके बाद दिल्ली में 10 साल पुरानी डीजल गाड़ी और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ी को भी पेट्रोल पंपों पर ईंधन मिलेगा। साथ ही, इन गाड़ियों को सीज भी नहीं किया जाएगा।

कारों पर अब कार्रवाई कैसे होगी?

अब गाड़ियों पर बैन उम्र के आधार पर नहीं, बल्कि पॉल्यूशन के स्तर के आधार पर होगा। यानी अब 10 साल से पुरानी डीजल गाड़ियां, 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियां और 15 साल पुरानी स्कूटी या मोटरसाइकिल को भी पेट्रोल पंपों से ईंधन मिल सकेगा, अगर इनकी पॉल्यूशन लेवल ठीक होगा।

पहला फैसला क्या था?

पहले दिल्ली सरकार ने 1 जुलाई से एक नया नियम लागू किया था, जिसके तहत पेट्रोल पंपों पर 10 साल पुरानी डीजल गाड़ियों और 15 साल पुरानी पेट्रोल गाड़ियों को ईंधन नहीं देने का फैसला लिया गया था। इसके लिए पेट्रोल पंपों पर ANPR कैमरे भी लगाए गए थे। लेकिन अब यह फैसला दो दिन बाद ही वापस ले लिया गया है।

10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों का आंकड़ा

दिल्ली में 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों का आंकड़ा काफी बड़ा है। इस अवधि के बीच 5 लाख से ज्यादा 10 से 15 साल पुरानी डीजल गाड़ियां चल रही हैं, जिनमें प्रदूषण के स्तर को लेकर चिंता जताई जाती रही है। इसके अलावा, 15 साल से पुरानी पेट्रोल गाड़ियों की संख्या भी लगभग 2 लाख के करीब है। दिल्ली में 15 साल पुरानी स्कूटी और मोटरसाइकिल का आंकड़ा भी काफी अहम है, जो करीब 1 लाख तक हो सकता है। कुल मिलाकर, दिल्ली में 10 से 15 साल पुरानी गाड़ियों का आंकड़ा लगभग 8 लाख के आसपास है। पहले इन गाड़ियों पर पॉल्यूशन नियंत्रण के तहत प्रतिबंध लागू था, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने इन पर से बैन हटा लिया है, जिससे इन गाड़ियों को पेट्रोल पंपों से ईंधन मिल सकेगा।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Harsh Sharma

Harsh Sharma

Content Writer

हर्ष नाम है और पत्रकारिता पेशा शौक बचपन से था, और अब रोज़मर्रा की रोटी भी बन चुका है। मुंबई यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया, फिर AAFT से टीवी पत्रकारिता की तालीम ली। करियर की शुरुआत इंडिया न्यूज़ से की, जहां खबरें बनाने से ज़्यादा, उन्हें "ब्रेकिंग" बनाने का हुनर सीखा। इस समय न्यूज़ ट्रैक के लिए खबरें लिख रहे हैं कभी-कभी संजीदगी से, और अक्सर सिस्टम की संजीदगी पर हल्का-फुल्का कटाक्ष करते हुए। एक साल का अनुभव है, लेकिन जज़्बा ऐसा कि मानो हर प्रेस कॉन्फ्रेंस उनका पर्सनल डिबेट शो हो।

Next Story