चुनाव आयोग का बाहुबली अनंत सिंह पर एक्शन, मोकामा में प्रचार करने जा रहे वाहन किए जब्त

Bihar Assembly Election 2025: पुलिस ने बताया कि दो वाहनों को जब्त किया गया है। पहले काली स्कॉर्पियो को रोका, तो ड्राइवर ने बताया कि वाहन का इस्तेमाल अनंत सिंह के चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा है। उसके बाद एक ई-रिक्शा को जब्त किया गया, जिस पर जेडीयू का चुनाव चिन्ह लगा था।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 4 Nov 2025 9:15 PM IST
चुनाव आयोग का बाहुबली अनंत सिंह पर एक्शन, मोकामा में प्रचार करने जा रहे वाहन किए जब्त
X

Bihar Assembly Election 2025: बिहार के मोकामा में पुलिस ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवार अनंत सिंह के चुनाव प्रचार में बिना अनुमति के उपयोग की जा रही दो गाड़ियों को जब्त किया है। यह कार्रवाई आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) के उल्लंघन के तहत की गई है। पटना पुलिस द्वारा मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार घटना 3 नवंबर को शाम करीब 4 बजे की है।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन

मोकामा के एसएचओ संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नियमित गश्त पर थी। इसी दौरान दो वाहनों को चुनाव नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया गया। कार्यवाही करने वाली टीम में विधानसभा चुनाव के लिए फ़्लाइंग स्क्वॉड टीम (FST) मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात एग्जीक्यूटिव ऑफिसर संतोष कुमार शामिल थे, टीम ने तुरंत दोनों वाहनों को जब्त कर लिया।

काली महिंद्रा स्कॉर्पियो हुई एक सीज

पुलिस ने बताया कि सबसे पहले एक काली महिंद्रा स्कॉर्पियो (रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर-01पीएल-1107) को रोका गया। गाड़ी के ड्राइवर मनीष कुमार ने बताया कि वाहन का इस्तेमाल अनंत कुमार सिंह के चुनाव प्रचार के लिए किया जा रहा था, जिसके लिए कोई आधिकारिक अनुमति नहीं ली गई थी। इसके अतिरिक्त एक ई-रिक्शा को भी जब्त किया गया, जिस पर जेडीयू का चुनाव चिन्ह 'तीर' का बैनर लगा हुआ था।

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन

ई-रिक्शा के ड्राइवर अंशुमन ने पुष्टि की कि इसका उपयोग कैंपेनिंग गतिविधियों के लिए किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के गंभीर उल्लंघन को देखते हुए जेडीयू उम्मीदवार अनंत कुमार सिंह, उनके एजेंट राजीव रंजन और जब्त वाहनों के मालिकों/ड्राइवरों के खिलाफ मोकामा पुलिस स्टेशन में केस नंबर 417/25 के तहत एक प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है।

अनंत सिंह इस वक्त जेल में बंद

इस एफआईआर में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 174/223 और मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 119(2)/190(2) लगाई गई हैं। पुलिस ने आगे कहा है कि मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आपको बता दें कि जेडीयू प्रत्याशी और पूर्व विधायक अनंत कुमार सिंह इस वक्त दुलारचंद यादव हत्याकांड के सिलसिले में बेउर जेल में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं।

दुलारचंद यादव की हुई थी हत्या

उसे 1 नवंबर की देर रात गिरफ्तार किया गया था। दुलारचंद यादव जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी के समर्थक थे, जिनकी हत्या 30 अक्टूबर को कर दी गई थी। इस घटना से मोकामा इलाके में तनाव फैल गया था। पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद यह कार्रवाई की है। इस कार्रवाई ने मोकामा चुनाव से पहले राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है।

इनपुट- आईएएनएस

1 / 6
Your Score0/ 6
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!