TRENDING TAGS :
भारत पर आतंकवादियों की 'नापाक' नजर! उधमपुर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, घेरे में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के उधमपुर में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की सीधी मुठभेड़ हुई, जिसके बाद दहशतगर्द घेराबंदी में हैं।
J&K Encounter
J&K Encounter: जम्मू कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच सीधी मुठभेड़ शुरू हो गई। पूरा इलाका हाई अलर्ट पर है और दोनों तरफ से भारी गोलीबारी चल रही। सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान के जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों को चारों-तरफ से घेर लिया है। यह चौंकाने वाली खबर अमरनाथ यात्रा शुरू होने के एक हफ्ता पहले आई, जिसके बाद से ही सुरक्षा को लेकर बड़े सवाल खड़े हो गए हैं।
जंगलों में छिपे है आतंकी
सुरक्षा एजेंसियों को आज सुबह क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद विशेष तलाशी अभियान शुरू किया गया। इस दौरान जंगलों में छिपे आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, और फिर मुठभेड़ शुरू हो गई। अभियान पर भारतीय सेना की 6 पैरा स्पेशल फोर्स तैनात है। यहां तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली है, जिसके चलते पूरे इलाके में घेराबंदी कड़ी कर दी गई है ताकि आतंकवादी भाग न सकें। वहीं इलाके में ड्रोन और अन्य निगरानी उपकरणों के जरिए निगरानी भी रखी जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!