TRENDING TAGS :
हरियाणा के ADGP वाई. पूरन कुमार ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Haryana News: हरियाणा के सीनियर IPS ऑफिसर वाई पूरन कुमार ने सुसाइड कर लिया।
Haryana News: हरियाणा से एक बड़ी और दुखद खबर सामने आ रही है। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) रैंक के अधिकारी वाई. पूरन कुमार ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, उन्होंने अपने घर सेक्टर-11 पर खुद को गोली मारकर जान दी। इस घटना के बाद पूरे पुलिस विभाग में सनसनी फैल गई है।
घर के अंदर खुद को मारी गोली
जानकारी के अनुसार, घटना मंगलवार सुबह की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एडीजीपी वाई. पूरन कुमार अपने आवास पर मौजूद थे, तभी अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी। परिवार के सदस्यों और स्टाफ ने कमरे में पहुंचकर देखा तो अधिकारी खून से लथपथ पड़े थे।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके से एक रिवॉल्वर बरामद हुई है, जिसे आत्महत्या में इस्तेमाल किया गया बताया जा रहा है।
जांच में जुटी पुलिस, कारणों की तलाश
फिलहाल, पुलिस अधिकारी की आत्महत्या के पीछे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि, प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला माना जा रहा है। पुलिस ने उनके घर को सील कर दिया है और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। अधिकारी के परिजनों और करीबी सहयोगियों से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए क्या मजबूर किया।
पूरे पुलिस विभाग में शोक की लहर
एडीजीपी वाई. पूरन कुमार की आत्महत्या की खबर फैलते ही पूरे हरियाणा पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। कई वरिष्ठ अधिकारियों ने इस घटना को बेहद दुखद बताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सरकार की ओर से भी मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं। फिलहाल, पुलिस सभी तरीकों से मामले की जांच कर रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!