दुनिया में भारतीय वायुसेना का डंका बजने पर बौखलाया चीन, कहा- ये सब फर्जी रिपोर्ट

"WDMMA की रिपोर्ट में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना बताया गया है, जिससे चीन में नाराज़गी देखने को मिली है। जहां चीन ने इस रैंकिंग पर सवाल उठाए हैं।

Shivam Srivastava
Published on: 22 Oct 2025 3:57 PM IST
दुनिया में भारतीय वायुसेना का डंका बजने पर बौखलाया चीन, कहा- ये सब फर्जी रिपोर्ट
X

पिछले सप्ताह वर्ल्ड डायरेक्टरी ऑफ मॉडर्न मिलिट्री एयरक्राफ्ट (WDMMA) ने अपनी नई रिपोर्ट जारी की, जिसमें भारत को अमेरिका और रूस के बाद दुनिया की तीसरी सबसे शक्तिशाली वायुसेना घोषित किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि चीन के पास भले ही भारत से अधिक लड़ाकू विमान हों, लेकिन इंडियन एयरफोर्स (IAF) को तकनीकी रूप से अधिक उन्नत और युद्ध के लिए बेहतर तैयार माना गया है।

भारत से पीछे छूटने पर चीन में नाराज़गी देखने को मिली है। चीनी सरकारी अख़बार ग्लोबल टाइम्स ने सैन्य विश्लेषक झांग जुन्शे के हवाले से रिपोर्ट को खारिज करते हुए कहा कि ऐसी रैंकिंग को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए, क्योंकि असली ताकत आंकड़ों से नहीं, युद्धक्षमता से तय होती है। उन्होंने दावा किया कि चीन के पास भारत से अधिक विमान हैं और यह भी आरोप लगाया कि भारत कई देशों से सैन्य विमान खरीदता है, जिससे उसकी विदेश और रक्षा नीतियों में जटिलता झलकती है। झांग ने यह भी कहा कि अमेरिकी और भारतीय मीडिया चीन-भारत के बीच अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देकर गलतफहमियों की खतरनाक श्रृंखला शुरू कर रहे हैं।

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय वायुसेना की ताकत की झलक

हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय वायुसेना की तैयारियों की स्पष्ट झलक मिली। इंडियन आर्मी के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस, लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि इस अभियान में पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया। LoC पर कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान के करीब 100 सैनिक मारे गए और कम से कम 12 विमान नष्ट कर दिए गए।

WDMMA की रैंकिंग कैसे तय होती है?

WDMMA हर साल वैश्विक वायु सेनाओं की शक्ति का मूल्यांकन करती है। यह रैंकिंग केवल लड़ाकू विमानों की संख्या पर आधारित नहीं होती, बल्कि कई महत्वपूर्ण मापदंडों पर निर्भर करती है, जैसे:

• लड़ाकू क्षमता (Combat Capability)

• रक्षा एवं रणनीतिक क्षमताएं

• लॉजिस्टिक सपोर्ट

• पायलटों की ट्रेनिंग

• तकनीकी आधुनिकीकरण

टॉप 7 देशों की वायुसेना रैंकिंग (TVR स्कोर सहित)

1. अमेरिका – 242.9

2. रूस – 114.2

3. भारत – 69.4

4. चीन – 63.8

5. जापान – 58.1

6. इज़राइल – 56.3

7. फ्रांस – 55.3

भारत चीन से आगे क्यों है?

चीन भले ही अरबों डॉलर खर्च कर अपनी एयरफोर्स को आधुनिक बना रहा हो, लेकिन भारत की ताकत केवल मशीनों में नहीं है। भारत पायलटों की सशक्त ट्रेनिंग, तेज प्रतिक्रिया क्षमता और सटीक हमले की रणनीति पर भी विशेष ध्यान देता है।

भारत की तीनों सेनाओं थल, जल और वायु के बीच तालमेल भी बेहतरीन है, जो युद्ध की स्थिति में निर्णायक साबित होता है। उदाहरण के लिए, रूस के पास विमान अधिक हैं, फिर भी वह यूक्रेन में हवाई नियंत्रण कायम नहीं कर सका। इसके विपरीत, इज़राइल ने 2025 में महज 4 दिन में ईरान पर हवाई दबदबा बना लिया योजना और तकनीक के दम पर।

1 / 5
Your Score0/ 5
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!