TRENDING TAGS :
Doda Cloud Burst: कुदरत का कहर, डोडा में बादल फटने से 4 लोगों की मौत, 10 घरों से ज्यादा को नुकसान
Doda Cloud Burst: डोडा में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 से ज्यादा घरों को नुकसान हुआ।
Doda Cloud Burst
Jammu & Kashmir Doda Cloud Burst: जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में कुदरत का कहर दिख रहा है। यहां मंगलवार को बादल फटने की घटना हुई है, जिससे अचानक आई बाढ़ में 10 से ज्यादा घर तबाह हो गए हैं। इस घटना में अभी तक चार लोगों की मौत की खबर भी सामने आई है। मौसम विभाग ने पहले ही जम्मू क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की थी, जिसमें बादल फटने, अचानक बाढ़ आने, भूस्खलन और चट्टान गिरने की आशंका जताई गई थी।
जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही बारिश
जानाकरी के मुताबिक, चिनाब नदी बेसिन में बारिश के कारण से कलनई नदी और तवी नदी सुबह से उफान पर है। जिले के होंडा थात्री, गंडोह और भलेसा इलाके में बाढ़ की जानकारी मिल रही है। आपको बता दें कि कठुआ जिले में गत सोमवार सबह से ही बारिश हुई है, जिसके बाद डोडा के भद्रवाह, जम्मू और कटरा में बारिश हुई।
सुरक्षा उपाय और चेतावनी
अधिकारियों ने जम्मू क्षेत्र के लिए बाढ़ का अलर्ट जारी किया है। निवासियों को सलाह दी गई है कि वे पानी वाले क्षेत्रों और भूस्खलन-संभावित इलाकों से दूर रहें। खराब मौसम को देखते हुए, जम्मू डिवीजन के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। तवी नदी भी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है और रात में इसके जलस्तर में और वृद्धि होने की संभावना है।
अलर्ट पर है बचाव टीम
मौसम विभाग ने 27 अगस्त तक ऊंचे इलाकों में बादल फटने, अचानक बाढ़ और भूस्खलन की चेतावनी दी है। संवेदनशील क्षेत्रों में बचाव टीमें पूरी तरह से तैयार हैं। अधिकारियों ने बताया है कि खतरे वालों इलाकों को खाली करा दिया गया है और राहत टीमों को अलर्ट पर रखा गया है। वहीं बारिश और भूस्खलन की वजह से यातायात बाधित है और कटरा-शिवखोड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!