TRENDING TAGS :
खतरे में कर्नाटक के डिप्टी CM की कुर्सी? JDS ने शिवकुमार को कहा 'चूहा', गर्मायी सियासत
कर्नाटक में डीके शिवकुमार विवाद में घिरे, जेडीएस ने कहा 'चूहा', उपमुख्यमंत्री पद खतरे में।
DK Shivakumar controversy: कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों एक बड़ा सियासी भूचाल आया हुआ है। इसकी वजह है राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार। उन्होंने कर्नाटक विधानसभा में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का गीत गाया, जिसके बाद से वे अपनी ही पार्टी में घिर गए हैं। यह विवाद इतना बढ़ गया है कि अब डीके शिवकुमार को माफी मांगनी पड़ी है। उनके इस कदम पर जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) ने तीखा तंज कसते हुए उन्हें 'चूहा' तक कह डाला है। क्या यह सिर्फ एक राजनीतिक बयानबाजी है या कांग्रेस के अंदरूनी सत्ता संघर्ष का नतीजा?
माफी क्यों? जेडीएस ने किया बड़ा हमला
डीके शिवकुमार के माफी मांगने के फैसले पर जेडीएस ने तीखे बोल बोले हैं। कन्नड़ में किए गए एक ट्वीट में जेडीएस ने डीके शिवकुमार को 'डरपोक' और 'चूहा' बताया। ट्वीट में कहा गया, "बर्खास्त होने के डर से उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने माफी मांगी है। विधानसभा में शेर, लेकिन आलाकमान के सामने चूहा। आरएसएस का गीत गाने और 'इटली कांग्रेस' (गांधी परिवार को इशारा) के नेताओं को निशाने पर आने के बाद डरपोक डीके ने झुककर माफी मांगी है, ताकि पद ना जाए और बर्खास्त होने से बच जाएं।" जेडीएस ने कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि एक तरफ दलित समुदाय से आने वाले मंत्रियों को पद से हटाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ ताकतवर नेताओं को माफी मांगने का मौका दिया जा रहा है। यह आरोप कांग्रेस के भीतर चल रहे जातिगत और सत्ता संघर्ष की ओर इशारा करता है।
डीके शिवकुमार का 'माफीनामा'
विवाद बढ़ता देख डीके शिवकुमार ने मंगलवार को खुद सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि अगर उनके आरएसएस गीत गाने से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, तो वह माफी मांगते हैं। उन्होंने अपनी वफादारी जताते हुए कहा कि वह एक कांग्रेसी हैं और मरते दम तक कांग्रेसी ही रहेंगे। शिवकुमार ने कहा, "मैंने विधानसभा में 'किसी संदर्भ में इसका उल्लेख किया था'। मैं किसी से बड़ा नहीं हूं। मेरा जीवन सबको शक्ति देने के लिए है।" उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस और 'इंडिया' गठबंधन के मित्रों को उनकी गलती से ठेस पहुंची है, तो वह माफी मांगने को तैयार हैं। यह बयान साफ तौर पर दिखाता है कि डीके शिवकुमार आलाकमान, खासकर गांधी परिवार को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस के लिए बढ़ी मुश्किलें
डीके शिवकुमार का आरएसएस गीत गाना और फिर माफी मांगना कांग्रेस के लिए एक बड़ी मुसीबत बन गया है। एक तरफ, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का मानना है कि शिवकुमार मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर दबाव बनाने के लिए ऐसे बयान दे रहे थे। दूसरी तरफ, जेडीएस जैसे विपक्षी दल इस मुद्दे को भुनाकर कांग्रेस को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं। जेडीएस का 'चूहा' वाला बयान शिवकुमार के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि यह उनकी 'शेर' वाली छवि को नुकसान पहुंचाता है। यह देखना दिलचस्प होगा कि डीके शिवकुमार इस विवाद से कैसे बाहर निकलते हैं और क्या यह घटना उनकी राजनीतिक स्थिति को कमजोर करती है। फिलहाल, यह साफ है कि कर्नाटक की राजनीति में आने वाले दिन काफी हंगामेदार रहने वाले हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


