TRENDING TAGS :
बाल-बाल बची जान! एक नहीं बल्कि दो लोगों की एयर इंडिया विमान हादसे में बची जिंदगी, सामने आई सच्चाई
Ahmedabad Plane Crash Bhumi Chauhan: अहमदाबाद विमान दुर्घटना में सिर्फ विश्वास कुमार रमेश नहीं, बल्कि एक और की जिंदगी बच गई।
Bhumi Chauhan (Photo: Social Media)
Ahmedabad Plane Crash Bhumi Chauhan: गुजरात के अहमदाबाद में 12 जून, 2025 को हुए एयर इंडिया विमान हादसे में 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर और 230 यात्री यानी कुल 242 लोग सवार थे। यह अहमदाबाद से लंदन जा रहा था, लेकिन अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेक-ऑफ के कुछ सेकंड बाद ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसमें सभी लोग मारे गए, बस एक यात्री बच गया। इसका नाम विश्वास कुमार रमेश है। हालांकि, विश्वार कुमार रमेश के अलावा एक और लड़की है, जो किस्तम की धनी निकली और विमान हादसे में बच गई। आइये पूरी खबर जानते हैं।
भाग्यशाली निकलीं भूमि चौहान
अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान AI- 171 दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इसमें भरूच की भूमि चौहान भी बैठने वाली थी, लेकिन वह किस्तम की धनी निकली। दरअसल, अब हादसे के बाद भूमि चौहान ने बताया कि वह एयर इंडिया की उसी फ्लाइट से 12 जून को लंदन जाने वाली थी, लेकिन चेक-इन में देरी हो गई, जिसके चलते उनकी फ्लाइट छूट गई।
भूमि चौहान ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "कल 12 जून को मैं वापस लंदन जा रही थी। मेरी फ्लाइट 1:10 बजे थी, लेकिन ट्रैफिक जाम की वजह से मुझे एयरपोर्ट पहुंचते-पहुंचते 12:10 हो गया। और एयर इंडिया ने गेट बंद कर दिया। उस वक्त मैंने उनसे काफी अनुरोध किया कि मुझे भी अंदर जाने दें, लेकिन उन्होंने नहीं जाने दिया और मुझे वापस लौटना पड़ा।"
भूमि ने आगे भावुक होकर बताया कि जब उन्हें विमान हादसे के बारे में पता चला तो वह हैरान रह गई और कांपने लगी। उन्होंने अपनी देवी मां का शुक्रिया अदा किया कि वह बच गईं।
विदेश जाने के बाद पहली बार लौटी थीं अहमदाबाद
भूमि चौहान ने आगे बताया कि वह तकरीबन दो साल पहले ब्रिटेन में जाकर बसी थीं और दो साल में पहली बार अहमदाबाद आई थीं। उन्होंने आगे कहा कि वह ब्रिटेन से भारत में छुट्टियां मनने आई थीं और 12 जून को वापस एयर इंडिया की फ्लाइट से लौटने वाली थीं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!