महाकाल मंदिर में घमासान, ड्रेस कोड-पगड़ी पर पुजारी-महंत भिड़े, गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंची बात

उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में बुधवार सुबह पुजारी और महंत के बीच ड्रेस कोड और पगड़ी को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। मंदिर समिति ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Shivam Srivastava
Published on: 22 Oct 2025 7:05 PM IST (Updated on: 22 Oct 2025 7:52 PM IST)
महाकाल मंदिर में घमासान, ड्रेस कोड-पगड़ी पर पुजारी-महंत भिड़े, गाली गलौज और हाथापाई तक पहुंची बात
X

उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार सुबह एक अप्रिय घटना सामने आई। मंदिर के गर्भगृह में ड्रेस कोड और पगड़ी को लेकर पुजारी महेश शर्मा और ऋणमुक्तेश्वर मंदिर के महंत महावीरनाथ के बीच तीखी बहस हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया।

सूत्रों के अनुसार, महंत महावीरनाथ, गोरखपुर से आए नाथ संप्रदाय के महंत शंकरनाथ महाराज के साथ सुबह करीब 8:15 बजे दर्शन के लिए पहुंचे थे। गर्भगृह में प्रवेश के दौरान पुजारी महेश शर्मा ने उनसे ड्रेस कोड का पालन करने और पगड़ी उतारने को कहा। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई, जो विवाद में बदल गई।

महाकाल मंदिर विवाद पर महंत महावीरनाथ ने पुजारी महेश शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुजारी श्रद्धालुओं के साथ अभद्रता करते हैं। उनके साथ आए एक हार्ट पेशेंट महंत से भी पगड़ी और कपड़े उतरवाने को कहा गया, जो अपमानजनक है। महंत ने बताया कि वे जल्द ही कलेक्टर को ज्ञापन देकर पुजारी महेश शर्मा को मंदिर से हटाने की मांग करेंगे।

वहीं, पुजारी महेश शर्मा ने पलटवार करते हुए कहा कि महंत महावीरनाथ मंदिर की मर्यादा का उल्लंघन करते हैं। घटना के वक्त गर्भगृह में सहायक प्रशासक जलाभिषेक करवा रहे थे, तभी महंत ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि मंदिर में ड्रेस कोड तय है और सभी को उसका पालन करना चाहिए।

मंदिर प्रबंध समिति ने इस विवाद को गंभीरता से लिया है। प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!