TRENDING TAGS :
महुआ की जनता पर चढ़ा भोजपुरी हीरोइन का जादू, तेज प्रताप के लिए मैदान में उतरीं अक्षरा-पाखी
महुआ विधानसभा चुनाव में तेज प्रताप यादव के समर्थन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े ने मंच संभाला। दोनों ने गाने और ठुमकों से जनसभा में जोश भर दिया। तेज प्रताप ने आरजेडी उम्मीदवार मुकेश रोशन पर भी तीखा हमला बोला।
Akshara-Pakhi Campaign for Tej Pratap: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन महुआ सीट का सियासी पारा आसमान छू गया। यहां से चुनाव लड़ रहे लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के समर्थन में भोजपुरी सिनेमा की दो दिग्गज अभिनेत्रियां, अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े, अचानक मैदान में उतर आईं। दोनों स्टार एक्ट्रेसेस ने न केवल जनसभा में वोट मांगे, बल्कि मंच पर गाना गाया और जमकर ठुमके भी लगाए, जिससे महुआ में चुनावी माहौल पूरी तरह से रंगीन हो गया। स्टार पावर का यह तड़का लगने के बाद, अब महुआ का चुनावी समीकरण और भी दिलचस्प हो गया है। चुनाव प्रचार थमने से पहले तेज प्रताप यादव ने अपनी ताकत दिखाने के लिए भव्य रोड शो किया, जिसके बाद जनसभा को संबोधित किया।
अक्षरा का वादा: 'तेज प्रताप को जिताओ, मैं फिर आऊंगी!'
तेज प्रताप यादव के लिए वोट मांगने आईं अक्षरा सिंह ने महुआ की जनता से भावुक अपील की। उन्होंने कहा कि अगर वे चाहते हैं कि महुआ में इंजीनियरिंग कॉलेज बने और वह स्वयं मुंबई से दोबारा महुआ आएं, तो उन्हें तेज प्रताप यादव को भारी मतों से जिताना होगा। अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े की मौजूदगी से युवाओं और महिलाओं में भारी उत्साह देखने को मिला। उनका स्टारडम तेज प्रताप के लिए बड़ा आकर्षण साबित हुआ और जनसभा में भारी भीड़ उमड़ी। आपको बता दें कि तेज प्रताप ने 2015 का चुनाव महुआ सीट से ही लड़ा था और अब वह दोबारा यहां से ताल ठोंक रहे हैं। भोजपुरी स्टार्स की यह एंट्री यह बताती है कि तेज प्रताप यादव अपने चुनाव प्रचार में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं, खासकर तब जब उन्हें अपनी ही पार्टी (आरजेडी) के उम्मीदवार से कड़ी टक्कर मिल रही है।
तेज प्रताप का 'जयचंद' अटैक: मुकेश रोशन पर बरसे
स्टार प्रचारकों की मौजूदगी के बावजूद, तेज प्रताप यादव ने अपनी जनसभा में अपना पुराना 'आक्रामक' तेवर बरकरार रखा। उन्होंने एक बार फिर अपनी ही पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी), के उम्मीदवार और मौजूदा विधायक मुकेश रोशन पर तीखा हमला बोला। तेज प्रताप ने मुकेश रोशन को आरजेडी के 'पाँच जयचंदों' में से एक बताया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुकेश रोशन ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने "हम दोनों भाई (तेज प्रताप और तेजस्वी) के बीच लड़ाई लड़वाई है।" उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मुकेश रोशन ने "हमारे बीमार पिता (लालू यादव) से धोखाधड़ी से टिकट ले लिया।" इससे पहले, तेज प्रताप ने तेजस्वी यादव की सीट राघोपुर में चुनावी रैली करके 'हरा झंडा वाली आरजेडी' को 'फर्जी पार्टी' तक बता दिया था। अपने ही गठबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलकर लड़ रहे तेज प्रताप यादव की यह बयानबाजी दर्शाती है कि महुआ सीट पर यह लड़ाई सिर्फ एनडीए या आरजेडी से नहीं है, बल्कि यह परिवार और वर्चस्व की अंदरूनी जंग भी है।
महुआ का त्रिकोणीय चुनावी संग्राम
महुआ विधानसभा सीट पर इस बार मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।
तेज प्रताप यादव: निर्दलीय या अपने नए दल से चुनाव लड़ रहे हैं और अपने परिवार के वर्चस्व को बचाने की कोशिश कर रहे हैं।
आरजेडी के मुकेश रोशन: उन्हें राजद का आधिकारिक टिकट मिला है और वह मौजूदा विधायक हैं, लेकिन उन्हें तेज प्रताप के विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
एनडीए (लोजपा) के संजय सिंह: एनडीए गठबंधन की ओर से चिराग पासवान की पार्टी (लोजपा) के उम्मीदवार संजय सिंह भी मैदान में हैं, जिससे यह लड़ाई पूरी तरह से त्रिकोणीय हो गई है।
पहले चरण के प्रचार के आखिरी दिन अक्षरा सिंह और पाखी हेगड़े जैसे बड़े चेहरों को लाकर तेज प्रताप यादव ने भावनात्मक और मनोरंजक अपील के जरिए मतदाताओं को लुभाने का आखिरी प्रयास किया है। अब देखना यह है कि क्या यह फिल्मी तड़का और भावनात्मक अपील, 'जयचंद' पर किए गए हमलों के साथ मिलकर तेज प्रताप के पक्ष में वोटों का समीकरण बैठा पाती है, या नहीं। इसका फैसला 6 नवंबर को होने वाली वोटिंग के बाद 14 नवंबर को नतीजों के साथ होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


