×

सोनम को मौत की सजा दी जाए...राजा रघुवंशी की मां बोलींः दबाव बना ले गयी थी शिलांग

Raja Raghuvanshi Case Update: राजा रघुवंशी की मां उमा का कहना है कि सोनम ने बिना किसी को बताये मेघालय की फ्लाइट के टिकट बुक किये थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 9 Jun 2025 12:02 PM IST (Updated on: 9 Jun 2025 12:19 PM IST)
raja raghuvanshi murder case
X

raja raghuvanshi murder case

Raja Raghuvanshi Case Update: इंदौर में शादी, मेघालय में हनीमून और शिलांग में हत्या। राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पत्नी सोनम रघुवंशी का हाथ सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। रिश्तों का कत्ल की ऐसी घटनाओं से किसी को भी पति-पत्नी के बंधन पर भी यकीन नहीं रह जाएगा। बताया जा रहा है कि इंदौर राजा रघुवंशी मर्डर केस को पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अंजाम दिया। सोनम रघुवंशी को पुलिस ने यूपी के गाजीपुर जनपद से गिरफ्तार किया है। वहीं राजा की हत्या होने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राजा रघुवंशी की मां ने हत्यारी बहू को सजा-ए-मौत की मांग की है।

राजा पर दबाव बना ले गयी थी शिलांग

राजा रघुवंशी की मां उमा का कहना है कि सोनम ने बिना किसी को बताये मेघालय की फ्लाइट के टिकट बुक किये थे। वह बेटे पर दबाव बनाकर उसे शिलांग भी ले गयी थी। साथ ही उसने राजा से सोने की चेन पहनकर हनीमून पर जाने के लिए कहा था। वह इतनी ज्यादा मीठी-मीठी बातें करती थी कि किसी को भी यकीन नहीं हुआ। लेकिन अगर मेरे बेटे की हत्या की वह दोषी है तो फिर उसे मौत की सजा होनी चाहिए।

सोनम के घरवालों ने किया इनकार

वहीं सोनम के घरवाले इस वारदात में बेटी का हाथ होने पर यकीन नही कर रहे हैं। सोनम के पिता ने साफ कहा कि मेरी बेटी बेगुनाह है। वह ऐसा कुछ भी कर ही नहीं सकती है। उसे जानबूझ कर फंसाया जा रहा है। उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि मेघालय पुलिस मनगढ़ंत कहानी बना रही है ताकि असली साजिश से पर्दा न उठ सके। उन्होंने यह भी कहा कि बात कुछ और ही है। इस पूरे मामले की सीबीआई जांच की जानी चाहिए। तभी सच्चाई सबके सामने आएगी। उन्होंने कहा कि अपनी बेटी पर मुझे पूरा भरोसा है। मुझे अच्छी तरह से यह पता है कि वह कहां तक जा सकती है। वह यह हरकत कर ही नहीं सकती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story