TRENDING TAGS :
अपनी ही बात पर बुरे फंसे ललन सिंह, विवादित बयान से चुनाव आयोग पर उठे सवाल, बाहुबली अनंत के लिए...
Mokama Lalan Singh: ललन सिंह का एक विवादित वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वे चुनाव के दिन कुछ नेताओं को घर में बंद रखने की बात कहते नजर आ रहे हैं।
Mokama Lalan Singh: बाहुबली नेता अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद से ही मोकामा की सियासत और ज्यादा गरमा गई है। अनंत सिंह के जेल जाने के बाद अब उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार को उन्होंने सम्राट चौधरी के साथ मिलकर कई सभाएं कीं। हालांकि, दोनों नेताओं पर आचार संहिता उल्लंघन का केस भी दर्ज किया गया है। एक सभा में ललन सिंह के बोल बिगड़ गए और अब इसका एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में ललन सिंह साफ कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यहां कुछ ऐसे नेता हैं जिन्हें चुनाव के दिन बाहर निकलने मत दीजिएगा, उन्हें घर में ही बंद कर दीजिएगा। जब वो हाथ जोड़ें तो कहिए कि पहले हमारे साथ चलकर वोट दीजिए, फिर घर में बैठिए। ललन के इसी विवादित बयान पर अब राजनीति और गरमा गई है। आरजेडी ने खुद इस वीडियो को शेयर करते हुए चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'केंद्रीय मंत्री ललन सिंह चुनाव आयोग की छाती पर बुलडोजर चढ़ाते हुए कह रहे कि गरीबों को वोटिंग के दिन घर से निकलने नहीं देना है! घर में बंद कर देना है, अगर ज्यादा हाथ पैर जोड़ेगा तो अपने साथ ले जा कर वोट गिराने देना है। कहां है मरा हुआ आयोग?'
दुलारचंद हत्याकांड पर बड़ा बयान
ललन सिंह ने अपनी सभा में दुलारचंद हत्याकांड को एक “सोची-समझी साजिश” बताया था। उन्होंने कहा कि मोकामा टाल में रेलवे का पत्थर आखिर कहां से आया, इसकी जांच जरूर होगी। जो भी दोषी होंगे, उन्हें किसी भी हालत में छोड़ा नहीं जाएगा। उनका यह बयान सीधे विपक्ष पर हमला माना जा रहा है।
ललन सिंह आज भी करेंगे रोड शो
ललन सिंह मंगलवार को मोकामा के औंटा से बाहापर तक 13 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। यह रोड शो सुबह 11 बजे से शुरू होकर कई गांवों से होते हुए जनता के बीच राजनीतिक जोश भरने का काम करेगा। अनंत सिंह के जेल में रहने से उनके समर्थकों में मायूसी थी, लेकिन अब ललन सिंह ने खुद प्रचार की कमान संभालकर माहौल गर्मा दिया है। ललन सिंह पहले घोसवरी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और समर्थकों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद औंटा गांव से रोड शो की शुरुआत करेंगे, जो हाथीदह, मरांची, रामपुर डुमरा और जलालपुर से होता हुआ बाहापर तक पहुंचेगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


