TRENDING TAGS :
25 मिनट, 24 टारगेट, 100 टेररिस्ट ढेर... पाकिस्तान पर बरसी कयामत, ऑपरेशन सिंदूर को एक माह पूरा, छटपटाहट अभी भी बरकरार
Operation Sindoor One Month: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों (25 भारतीय-01 नेपाली) की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
operation sindoor
Operation Sindoor One Month: छह मई 2025 की वो रात। जब भारतीय सेना पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कहर बनकर बरसी। पाकिस्तान अभी भी वह रात भूल नहीं पाएगा। जब भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए निर्दोष लोगों की हत्या का चंद लम्हों में भी बदला लिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए भारत ने मात्र 25 मिनट के अंदर पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया और 100 से ज्यादा आतंकियों की कब्र खोद डाली।
पाकिस्तान के खिलाफ किये ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से यह कड़ा संदेश भी दिया गया कि भारत किसी भी हालत में अब चुप बैठने वाला नहीं है। 6 जून 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज से ठीक एक माह पहले छह मई 2025 की रात पाकिस्तान के आतंकियों के लिए कयामत की रात थी।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम सुनते ही अब पाकिस्तान को अपनी शर्मनाक हार हमेशा याद आएगी। भारतीय सेना का यह ऑपरेशन सैन्य ताकत और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का प्रतीक है। भारत के प्रधानमंत्री का यह बयान केवल किसी रणनीति के तहत नहीं बल्कि आतंकवाद और आतंकियों को संरक्षण देने वालों को करारा जवाब है।
आखिर क्यों हुआ था ऑपरेशन सिंदूर?
22 अप्रैल 2025 को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने 26 निर्दोष नागरिकों (25 भारतीय-01 नेपाली) की गोली मारकर हत्या कर दी थी। आतंकियों ने धर्म पूछकर निर्दोषों पर गोली चलायी। 26 लोगों की बर्बरता से हत्या के बाद पूरे देश में उबाल मच गया। जांच के दौरान इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और द रेसिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) के शामिल होने की बात सामने आयी। इन आतंकी संगठनों को पाकिस्तान में पनाह मिली हुई थी। जिसके बाद भारत ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया कि अब वह पीछे हटने वाला है। जिसने भी यह नापाक हरकत की है। भारत उसे किसी भी हालत में नहीं बख्शेगा। हालांकि पाकिस्तान ने इन आरोपों को हमेशा खारिज किया।
बूंद-बूंद को तरसा पाकिस्तान
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सबसे 23 अप्रैल 2025 को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल समझौते को निलंबित कर दिया। सिंधु जल समझौते को निलंबित करते हुए पाकिस्तान बूंद-बूंद पानी को तरस गया। जिसके बाद उसकी बैचेनी काफी ज्यादा बढ़ गयी।
ऑपरेशन सिंदूरः पहलगाम हमले का करारा जवाब
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने महज दो हफ्ते के भीतर जवाबी कार्रवाई करते हुए छह-सात मई 2025 की मध्यरात्रि को मात्र 25 मिनट के अंदर ’ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया. भारत ने इस मिशन के जरिए उन महिलाओं को न्याय दिलाया। जिनके पति को आतंकियों ने पहलगाम हमले में मार दिया था। इसलिए इस ऑपरेशन का नाम ’सिंदूर’ रखा गया था।
ऑपरेशन सिंदूरः कहां-कहां हुए हमले?
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों ने त्रि-सेवा अभियान (थलसेना, वायुसेना, नौसेना) के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर 24 हमले किए। भारतीय सेना ने यह हमले मात्र 25 मिनट में पूरे किये।
पीओके के 5 आतंकी ठिकाने निशाने पर रहेः
मस्जिद सैयदना बिलालः मुजफ्फराबाद
गुलपुर ट्रेनिंग कैंपः कोटली
सवाई नाला कैंपः मुजफ्फराबाद
मस्जिद अहल-ए-हदीसः बरनाला (भिंबर)
एक अन्य गोपनीय स्थल।
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में चार आतंकी ठिकाने को किया तबाहः
सरजाल कैंपः सियालकोट
मेहमूना जोया ठिकानाः सियालकोट
मार्कज तैबाः मुरिदके
मस्जिद सुब्हान अल्लाहः बहावलपुर।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!