ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान 'पत्नी' बन गया, अब उसे घर ले आओ, बेनीवाल का लोकसभा में मजेदार बयान, सांसद हंसते-हंसते हुये लोटपोट

हनुमान बेनीवाल ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर सरकार से सवाल उठाए, सुरक्षा में चूक पर चिंता जताई और आतंकवाद को पुराना मुद्दा बताया।

Shivam Srivastava
Published on: 29 July 2025 4:11 PM IST
ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान पत्नी बन गया, अब उसे घर ले आओ, बेनीवाल का लोकसभा में मजेदार बयान, सांसद हंसते-हंसते हुये लोटपोट
X

Hanuman Beniwal Speech on Lok Sabha: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक बार फिर सियासी संग्राम छिड़ गया है। संसद में विपक्ष के सवालों और सरकार के जवाबों की गूंज पूरे देश में सुनाई दे रही है। आरोप-प्रत्यारोप के बीच राजस्थान के सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐसा बयान दिया कि पूरा सदन हंसते-हंसते लोटपोट हो उठा।

राजस्थान के नागौर जिले से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान भारत की पत्नी बन चुका है, अब उसे जल्द से जल्द घर लाया जाना चाहिए।

आतंकवाद भारत में नया नहीं- बेनीवाल

बेनीवाल ने आगे कहा, आतंकवाद भारत के अंदर नया नहीं है। यह कांग्रेस के समय भी था, बीजेपी के समय भी है। उन्होंने सवाल उठाया कि सदन पांच दिन तक लगातार बाधित क्यों रहा जबकि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा पहले दिन ही हो जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पूरे देश की निगाहें संसद पर थीं कि इस महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा हो।

सुरक्षा व्यवस्था में चूक-हनुमान बेनीवाल

नागौर से इंडिया’ गठबंधन के सांसद ने कहा, पहलगाम में धर्म पूछकर की गई हत्या बेहद निंदनीय है। जिसने भी इस घटना की खबर देखी, उसने कहा कि हम अभी भी पूरी तरह सुरक्षित नहीं हैं। इसका मतलब है हमारे सुरक्षा तंत्र में कहीं न कहीं चूक हो रही है। आतंकी इतने बड़े इलाके में कैसे घुस गए? जहां इतनी संख्या में पर्यटक आते हैं, वहां सुरक्षा के क्या इंतजाम थे?

पहलगाम हमले के बाद मदद पहुंचने में देरी पर सवाल

हनुमान बेनीवाल ने पूछा, पहलगाम हमले के कितनी देर बाद मदद वहां पहुंची? पूरे देश ने उस दिन दुख मनाया। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, आप पीओके पर कब्जा करने की बात करते रहे, 2014, 2019 और 2024 में भी ये वादा किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं दिखा। हर भारतीय की उम्मीद थी कि अब पाकिस्तान का सही इलाज होगा।

घुसपैठ की जांच जरूरी

लोकसभा में चर्चा के दौरान हनुमान बेनीवाल ने कहा, घुसपैठ कैसे हुई, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए। देश को यह जानने का अधिकार है। उन्होंने अग्निवीर योजना की आलोचना करते हुए कहा कि इससे सेना का मनोबल गिरा है। मैं उस जाति से आता हूं जहां सबसे ज्यादा लोग सेना में जाते हैं। व्यापारी लोग नहीं जानते कि सेना क्या होती है। लेकिन हम सभी सेना को सलाम करते हैं।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Mail ID - [email protected]

Shivam Srivastava is a multimedia journalist with over 4 years of experience, having worked with ANI (Asian News International) and India Today Group. He holds a strong interest in politics, sports and Indian history.

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!