TRENDING TAGS :
PM के ऐलान को को जयराम रमेश ने बताया झूट! मोदी के सेमीकंडक्टर वाले वादे पर भड़की कांग्रेस
Modi semiconductor promise: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेमीकंडक्टर घोषणा पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी, इसे झूठा बताते हुए कहा कि भारत में पहला सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स 1980 के दशक में स्थापित हो चुका था।
Modi semiconductor promise: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक देश में बनी पहली सेमीकंडक्टर चिप बाजार में आ जाएगी। इस घोषणा के साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी जोरदार हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर का विचार 50-60 साल पहले आया था, लेकिन 'कांग्रेस सरकार ने उसकी भ्रूण हत्या कर दी थी'। इस बयान के बाद सियासत गरमा गई है और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे पीएम मोदी के 'झूठ' का एक और उदाहरण बताया है।
'50-60 साल पहले अटक गईं फाइलें'
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज सेमीकंडक्टर दुनिया की ताकत बन गया है, लेकिन इसका विचार भारत में 50-60 साल पहले ही शुरू हो गया था। उन्होंने कहा, "आपको जानकर आश्चर्य होगा कि आज जो सेमीकंडक्टर दुनिया की ताकत बन गया है, उस पर 50-60 साल पहले विचार हुआ था, लेकिन फाइलें अटक गईं।"
पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर के इस महत्वपूर्ण विचार की 'भ्रूण हत्या' हो गई, जिससे देश ने 50-60 साल गंवा दिए। उन्होंने कहा कि इसी बीच कई देशों ने इस क्षेत्र में महारत हासिल कर ली और अपनी ताकत बढ़ा ली। उन्होंने साफ किया कि वह किसी सरकार की आलोचना करने नहीं आए हैं, लेकिन युवाओं के लिए अतीत को जानना जरूरी है ताकि वे भविष्य में आगे बढ़ सकें। उन्होंने कहा कि अब देश इस बोझ से बाहर निकल चुका है और मिशन मोड में काम कर रहा है।
'पीएम मोदी की पहचान बन चुका है झूठ'
पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का भाषण "बासी, पाखंडी, नीरस और चिंताजनक" था। जयराम रमेश ने पीएम मोदी के इस दावे को झूठा बताया कि कांग्रेस ने सेमीकंडक्टर के विचार को मार दिया था। उन्होंने कहा, "भारत का पहला सेमीकंडक्टर कॉम्प्लेक्स 1980 के दशक की शुरुआत में ही चंडीगढ़ में स्थापित हो चुका था। यह मोदी के झूठ का एक और उदाहरण है, जो उनकी पहचान बन चुका है।"
भारत का सेमीकंडक्टर मिशन: 100 अरब डॉलर का लक्ष्य
आपको बता दें कि सेमीकंडक्टर किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का सबसे अहम हिस्सा होता है। मोबाइल फोन से लेकर कंप्यूटर, घरेलू उपकरण और इलेक्ट्रिक वाहनों तक, हर जगह इसका इस्तेमाल होता है। पीएम मोदी ने बताया कि देश में पहले ही छह सेमीकंडक्टर इकाइयां स्थापित हो चुकी हैं और चार नई इकाइयों को हरी झंडी मिल गई है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, भारत का सेमीकंडक्टर बाजार 2030 तक दोगुने से भी अधिक बढ़कर 100-110 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। यह मिशन 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित भारत' की ओर एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!