TRENDING TAGS :
प्रियंका ने संसद में जमकर बोला हमला, अमित शाह से पूछे तीखे सवाल - सीजफायर किसी और के कहने पर क्यों किया गया?
Priyanka In Lok Sabha: प्रियंका गांधी ने संसद में सरकार पर तीखा हमला बोला, जम्मू-कश्मीर में सीजफायर और पहलगाम आतंकी हमले की सुरक्षा चूक पर सवाल उठाए। जानें क्या कहे प्रियंका ने गृह मंत्री अमित शाह से
Priyanka Gandhi and Amit Shah
Priyanka In Lok Sabha: प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर हो रही बहस के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने पहलगाम के आतंकी हमले में हुई सुरक्षा चूक की बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर हमला किया। प्रियंका ने सवाल उठाया कि बायसरन घाटी में सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं थी? क्या सरकार को यह नहीं पता था कि वहां हजारों लोग आते हैं? लोग सरकार के भरोसे गए थे, लेकिन सरकार ने उन्हें भगवान भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने यह भी पूछा कि इस जिम्मेदारी का दोषी कौन है?
सरकार पर उठाए सवाल
प्रियंका गांधी ने गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अमित शाह ने संसद में पंडित नेहरू, इंदिरा गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के आंसुओं का ज़िक्र तो किया, लेकिन जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की घोषणा क्यों की गई, इसका कोई जवाब नहीं दिया। प्रियंका ने सवाल उठाया कि जब हमारे जवान शहीद हो रहे थे, तब सरकार ने संघर्षविराम क्यों घोषित किया? क्या यह फैसला देश और सेना के हित में था, या फिर किसी राजनीतिक दबाव का परिणाम था? उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार असल मुद्दों से लोगों का ध्यान हटा रही है और इसके पीछे कोई बड़ी राजनीति हो सकती है।
मैं वर्तमान पर बात करूंगी
Priyanka In Lok Sabha:प्रियंका गांधी ने पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी को लेकर सरकार पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा, "टीआरएफ ने कई आतंकी हमले किए, लेकिन उसे 2023 में आतंकी संगठन घोषित किया गया। एक ऐसा संगठन, जो इतनी बड़ी हमले कर रहा था, और सरकार को इसका पता नहीं चला? हमारी सुरक्षा एजेंसियां हैं, तो इस चूक की जिम्मेदारी कौन लेगा? क्या किसी ने इस्तीफा दिया है? खुफिया विभाग गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, तो क्या गृह मंत्री ने इसकी जिम्मेदारी ली? आप इतिहास की बातें करते हैं, मैं वर्तमान पर बात करूंगी। 11 साल से आपकी सरकार है, तो क्या आपकी कोई जिम्मेदारी नहीं बनती?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!