आइना जब भी उठाया करो, पहले देखा करो.. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला

Lucknow News: आइना जब भी उठाया करो, पहले देखा करो, फिर दिखाया करो। इस शेर के माध्यम से विपक्ष को संदेश दिया पहले अपने कार्यकाल की ओर देखें फिर सरकार पर सवाल उठाएं।

Prashant Vinay Dixit
Published on: 29 July 2025 2:27 PM IST
आइना जब भी उठाया करो, पहले देखा करो.. ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का सपा-कांग्रेस पर तीखा हमला
X

Lucknow News

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में बिजली व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों के बीच मंगलवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने शायरी और भोजपुरी कहावतों के जरिए विपक्ष पर तंज कसते हुए दिखावटी चिंता करने वाला करार दिया है। उन्होंने कहा "आइना जब भी उठाया करो, पहले देखा करो, फिर दिखाया करो। इस शेर के माध्यम से विपक्ष को संदेश दिया पहले अपने कार्यकाल की ओर देखें फिर सरकार पर सवाल उठाएं।

फर्जी वीडियो चलाने का आरोप लगाया

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने सपा और कांग्रेस पर बिजली संकट को लेकर फर्जी वीडियो चलाने का आरोप लगाया है। बलिया जिला अस्पताल की बिजली व्यवस्था पर कांग्रेस द्वारा जारी किए गए एक वीडियो को भ्रामक बताया है। उन्होंने उसी दिन और उसी स्थान का एक अन्य वीडियो जारी किया, जिसमें अस्पताल में बिजली आपूर्ति सामान्य दिखाई गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आजकल कांग्रेस और सपा यूपी में बिजली को लेकर बड़ी चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं। इन दोनों दलों ने अपने लंबे शासनकाल में एक चौथाई भी चिंता की होती, तो हमें विरासत में खस्ताहाल बिजली व्यवस्था नहीं मिलती।

कांग्रेस और समाजवादी पार्टी आजकल यूपी में बिजली को लेकर बड़ी चिंता करने का दिखावा कर रहे हैं।

कहा चलनियों बोले जेमें बहत्तर छेद...

उन्होंने भोजपुरी कहावत "सूपवा त सूपवा, चलनियों बोले जेमें बहत्तर छेद... का इस्तेमाल करते हुए विपक्ष पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि जिनके खुद के शासन में व्यवस्था चरमराई थी। वे सरकार को बड़े-बड़े उपदेश दे रहे हैं। जहां कांग्रेस अस्पतालों में बिजली संकट को लेकर हमलावर है, वहीं सपा निजीकरण और लगातार बिजली कटौती के मुद्दे पर सरकार को घेर रही है। दोनों दलों ने हाल के दिनों में ऊर्जा मंत्री की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने विपक्ष से अपील करते हुए कहा कि वे जनहित के मुद्दों पर राजनीति करने के बजाय वास्तविकता को समझें और सकारात्मक सहयोग दें।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!