TRENDING TAGS :
Pune Bridge Collapse: पीएम मोदी ने जताया दुख, राहत कार्यों की ली जानकारी
Pune Bridge Collapse: पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर बना पुराना पुल रविवार को अचानक ढह गया, जिससे दो लोगों की मौत हो गई और 32 घायल हुए। पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दुख जताया। एनडीआरएफ द्वारा राहत कार्य जारी है। सीएम फडणवीस ने जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।
Pune Bridge Collapse: पुणे के तलेगांव में इंद्रायणी नदी पर स्थित पुल गिरने की दर्दनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। हादसे में अब तक दो लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 32 लोग घायल हैं। इनमें छह की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोग अब भी लापता हैं। जिनकी तलाश युद्ध स्तर पर जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से फोन पर बात की। उन्होंने राहत और बचाव कार्यों की पूरी जानकारी ली और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हादसे पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उन्हें व्यथित कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से बात कर हालात की जानकारी ले चुका हूं। जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
मुख्यमंत्री फडणवीस बोले, सभी एजेंसियां अलर्ट पर
मुख्यमंत्री फडणवीस ने जानकारी दी कि हादसे में कुछ लोग बह गए हैं, जिन्हें ढूंढ़ने के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात हैं। अब तक 6 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है और सभी राहत एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!