'मर्द होते तो वर्दी पहनते'..., SSC Protest Viral Video के अभिनय सर कौन हैं? वीडियो देख भड़का अभ्यर्थियों का गुस्सा

SSC Protest Viral Video: एसएससी की नाकामियों को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मी और शिक्षकों के बीच हुई बहस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जानें इस वीडियो में दिख रहे अभिनय सर की कहानी।

Sonal Verma
Published on: 1 Aug 2025 11:59 AM IST
SSC Protest Viral Video Abhinaya Sir
X

 SSC Protest Viral Video Abhinaya Sir

SSC Protest Viral Video: बीते दिनों पूरे देश में कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं के रद्द होने की खबर सामने आई। SSC द्वारा परीक्षा में हो रही अव्यवस्थाओं को लेकर देशभर से एसएससी अभ्यर्थी गुरुवार को दिल्ली में जुटे। दिल्ली के जंतर-मंतर में जुटे अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पेपर लीक समेत भर्ती परीक्षा अचानक रद्द करने जैसी तमाम अव्यवस्थाओं को लेकर अभ्यर्थियों ने विरोध किया। इन अभयर्थियों का देश के जाने माने शिक्षकों ने भी साथ दिया। इस दौरान एसएससी की तैयारी कराने वाले टीचर अभिनय सर और पुलिसकर्मी के बीच काफी बहस हो गई। इस बहस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने अभ्यर्थियों और शिक्षकों पर के ऊपर लाठीचार्ज कर दिया जिसमें लोग घायल भी हुए हैं।

कौन हैं SSC Protest Viral Video में दिख रहे Abhinaya Sir?

अभिनय शर्मा, जिन्हें लोग प्यार से अभिनय सर कहते हैं, देश के सबसे प्रसिद्ध गणित शिक्षकों में से एक हैं। उनका “Abhinay Maths” नाम का यूट्यूब चैनल बहुत लोकप्रिय है, जहां वह खासकर SSC Exam की तैयारी कराने वाले छात्रों को गणित सिखाते हैं। उनका पढ़ाने का तरीका इतना आसान और दिलचस्प होता है कि कठिन से कठिन गणित का सवाल भी छात्रों को समझ में आ जाता है। वे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए प्रेरणा हैं। अभिनय सर को 'SSC Exam King' भी कहा जाता है। वे ऐसे टीचर हैं जो हर स्टूडेंट के स्तर को ध्यान में रखकर पढ़ाते हैं।


पुलिस से हुई बहस

एसएससी परीक्षा रद्द होने पर दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे छात्रों का अभिनय सर ने भी समर्थन किया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने उनसे कहा कि "मर्द होते तो वर्दी जरूर पहनते।" पुलिसकर्मी के इस बयान पर अभिनय सर ने जवाब दिया और कहा कि "मैं वर्दी पहनकर छोड़ चुका हूं।" सोशल मीडिया पर उनके इस बहस का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

ऐसा रहा शुरूआती जीवन

शुरुआती दिनों में उन्होंने कई आर्थिक परेशानियों का सामना किया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपनी मेहनत और लगन से SSC परीक्षा पास की। खास बात यह रही कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के खुद पढ़कर परीक्षा पास की। बाद में वे आयकर विभाग में अधिकारी के रूप में भी कार्यरत रहे। उन्होंने टीचिंग को अपना जुनून बना लिया और छात्रों के लिए गणित को आसान बनाने में जुट गए। उनका मानना है कि अगर सही गाइडेंस और मेहनत हो, तो कोई भी छात्र SSC जैसी परीक्षा पास कर सकता है। उनकी जीवन यात्रा भी बेहद प्रेरणादायक है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Sonal Verma

Sonal Verma

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!