TRENDING TAGS :
भरे मंच पर 'तेज प्रताप यादव' की फजीहत! करने आए थे प्रचार... RJD समर्थकों ने दिया खदेड़; काफिले पर पत्थरबाजी
Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति में फिर मचा बवाल। महनार में लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा।
Bihar Chunav 2025: बिहार की राजनीति इन दिनों गरमाई हुई है। जहां एक वक्त “लालू परिवार” का हर सदस्य जनता का दुलारा था, वहीं अब उसी परिवार के भीतर से उठ रही आवाजें बगावत की गंध दे रही हैं। ताजा मामला वैशाली के महनार विधानसभा क्षेत्र का है, जहां लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को अपनी ही धरती पर जनता के तीखे विरोध का सामना करना पड़ा।
लालू के बेटे के खिलाफ नारेबाजी
महनार के हीरानंद उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा के दौरान माहौल अचानक बदल गया। मंच पर तेज प्रताप भाषण दे रहे थे, लेकिन भीड़ में से आवाजें उठने लगीं “तेजस्वी यादव जिंदाबाद! लालटेन छाप जिंदाबाद!” देखते ही देखते नारेबाजी तेज हो गई और हालात ऐसे बने कि तेज प्रताप को सभा स्थल से निकलना पड़ा। लोगों ने उनके काफिले का पीछा किया और कुछ देर तक माहौल तनावपूर्ण बना रहा।
तेज प्रताप वहां जनशक्ति जनता दल (JJD) के उम्मीदवार जय सिंह राठौर के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। लेकिन सभा के दौरान जो हुआ, उसने न सिर्फ वहां की राजनीति को हिला दिया, बल्कि यादव परिवार के अंदर बढ़ती खींचतान को भी उजागर कर दिया।
RJD के गुंडों ने की साजिश: जय सिंह राठौर
घटना के बाद JJD उम्मीदवार जय सिंह राठौर ने इसे RJD समर्थकों की साजिश बताया। उनका आरोप था कि RJD के उम्मीदवार रविंद्र सिंह ने अपने समर्थकों के जरिए ये सब करवाया। राठौर ने कहा, “जनसभा शांतिपूर्ण चल रही थी, लेकिन लौटते वक्त अचानक RJD के लोग नारेबाजी करने लगे। यह रविंद्र सिंह की साजिश थी।”
राठौर ने आगे कहा कि रविंद्र सिंह ने 15-16 करोड़ रुपये देकर टिकट खरीदा है और चुनाव जीतने के लिए पैसा और शराब का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जनता ने साथ नहीं दिया, तो ये लोग हिंसा करवाकर जंगलराज लाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता अब जाग चुकी है।
हेलीकॉप्टर से आए, विरोध झेलकर लौटे
तेज प्रताप यादव सभा के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचे थे। समय अधिक लगने के कारण हेलीकॉप्टर वहीं से लौट गया और तेज प्रताप को सड़क मार्ग से सभा स्थल जाना पड़ा। सभा खत्म होते ही जैसे ही वे महुआ के लिए रवाना हुए, भीड़ ने उनका रास्ता रोककर विरोध किया। आखिरकार सुरक्षा बलों ने किसी तरह हालात संभाले और तेज प्रताप वहां से निकल पाए।
परिवार में जननायक की जंग
लालू परिवार में तनाव नया नहीं है, लेकिन अब यह खुलकर सामने आ रहा है। हाल ही में तेज प्रताप यादव ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि तेजस्वी लालू यादव की छत्रछाया में रहकर खुद को ‘जननायक’ बताते हैं, लेकिन असली जननायक वो होता है जो जनता के बीच जाकर उनके लिए लड़े। तेज प्रताप के ये बयान और अब महनार की यह घटना साफ इशारा कर रहे हैं कि लालू परिवार में दरार गहरी होती जा रही है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



