TRENDING TAGS :
न देखा दाएं, न देखा बाएं... बस कूद पड़े इतनी लंबी दीवार, नाले में भी फेंक दिया फोन, विधायक जी ने ऐसा क्यों किया?
TMC MLA Jiban Krishna Saha: घर पर ED की टीम को देखते ही टीएमसी विधायक जीवन कृष्ण साहा दीवार से कूदकर भागने लगे।
ED Arrest TMC MLA Jiban Krishna Saha
ED Arrest TMC MLA Jiban Krishna Saha: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर छापेमारी पड़ी तो बगैर कुछ सोचे समझे वह एक लंबी दीवार से कूदकर भागने लगे। इतना ही नहीं, उन्होंने अपना फोन तक नाले में फेंक दिया। हालांकि, इन सब कोशिशों के बावजूद प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने दौड़कर उनके पकड़ लिया।
किस मामले में ED ने मारी छापेमारी?
दरअसल, ED ने पश्चिम बंगाल में शिक्षक और कर्मचारियों की भर्ती घोटाले वाले मामले में आज 25 अगस्त सोमवार को विधायक जीवन कृष्ण साहा के घर पर छापेमारी की। ED की टीम को देखते ही विधायक साहा अचानक घबरा गए और उन्होंने दीवार फांदकर भागने की कोशिश की। यहां तक की उन्होंने अपना फोन भी झाड़ियों में फेंक दिया। केंद्रीय एजेंसी की टीम ने जब दौड़कर विधायक को पकड़ लिया तो उनके पास मोबाइल फोन नहीं मिला। टीम ने जब पूछा तो उन्होंने कहा कि फोन झाड़ियों में फेंक दिया। जिसके बाद टीम ने झाड़ियों में तलाशी ली और फोन ढूंढ निकाला, जो की कीचड़ से पूरा सना मिला। फिलहाल विधायक साहा को कोलकाता ले जाया जा रहा है, जहां ED कोर्ट में उनकी पेशी होगी। इसे पूरे मामले पर टीम विधायक साहा की पत्नी से पूछताछ कर चुकी है। साथ ही साहा के रिश्तेदारों के घर पर भी छापा मार चुकी है।
पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं विधायक साहा
आपको बता दें कि मुर्शिदाबाद के बुरवान विधानसभा से विधायक साहा 2023 में भी इसी घोटाले मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। लेकिन बाद में वो रिहा हो गए थे। अब फिर इसी मामले पर ED ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत छापेमारी की। साथ ही विधायक के कई सहयोगियों के घरों पर भी छापेमारी की गई। बंगाल में शिक्षक कर्मचारी भर्ती घोटाले की जांच CBI कर रही है, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग की जांच ED के हवाले है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!