TRENDING TAGS :
मुसीबत में पड़ी TMC सांसद महुआ मोइत्रा, अमित शाह पर दिए विवादित बयान के बाद दर्ज हुई FIR
TMC Mahua Moitra: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर दर्ज हुई एफआईआर।
TMC Mahua Moitra
TMC Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को लेकर एक विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर अब वह मुसीबत में पड़ गई हैं। दरअसल, अमित शाह पर विवादित टिप्पणी करने के बाद उनके खिलाफ छत्तीसगढ़ के रायपुर में एफआईआर दर्ज हुई है। आइये पूरा मामला विस्तार से जानते हैं।
महुआ ने अमित शाह को लेकर क्या दिया था बयान?
महुआ मोइत्रा ने हाल ही में अमित शाह को लेकर विवादित बयान दिया। अपने बयान में उन्होंने कहा था कि अगर अमित शाह बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने में फैल रहते हैं, तो सबसे पहले आपको अमित शाह का सिर काटकर अपनी मेज पर रखना चाहिए।
दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने अपने भाषण में घुसपैठियों का जिक्र किया था और कहा था कि इससे देश की जनसांख्यिकी को बदला जा रहा है। इसी बयान को लेकर महुआ ने पश्चिम बंगाल के नदिया में कहा था कि अगर सीमा पार से घुसपैठ हो रही है तो इसके लिए सबसे पहले अमित शाह जिम्मेदार हैं। इसलिए अगर ऐसा हुआ तो पहले आपको शाह का सिर काटकर टेबल पर रखना चाहिए।
इस बयान के बाद से ही महुआ मोइत्रा एक बार फिर विवादों में घिर गईं। लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं कि उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लेकर ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
इसके बाद मामला यही खत्म नहीं हुआ, अमित शाह पर दिए गए विवादित बयान के बाद महुआ पर एफआईआर दर्द हुई। शिकायतकर्ता का आरोप है कि महुआ का बयान न सिर्फ आपत्तिजनक है, बल्कि यह असंवैधानिक भी है। मैं मानता हूं कि रायपुर में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी शरणार्थी हैं और बयान से उनके बीच डर का माहौल बन रहा है।
किन- किन धाराओं में महुआ के खिलाफ दर्ज हुई FIR?
पुलिस के मुताबिक, अमित शाह पर महुआ के विवादित बयान के बाद एक स्थानीय निवासी ने शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर रायपुर के माना पुलिस स्टेशन में सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 196 और 197 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



