TRENDING TAGS :
पहले मेरे पति को मारा, अब.., Udaipur Files फिल्म पर रोक के बाद कन्हैयालाल की पत्नी ने PM मोदी को लिखा दर्द भरा पत्र
Udaipur Files Controversy: उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर रोक लगा दी गई। जिसके बाद अब मृतक की पत्नी जशोदा ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज की गुहार लगाई है।
Udaipur Files Controversy
Udaipur Files Controversy: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल की हत्या पर आधारित फिल्म को लेकर विवाद तेज हो गया है। मुस्लिम संगठनों और उनके वकील कपिल सिबल द्वारा कोर्ट में रोक लगाने के निर्णय के बाद, कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखकर फिल्म की रिलीज होने की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि फिल्म में कन्हैयालाल की हत्या की वास्तविक कहानी को सही तरीके से पेश किया गया है और इसमें कोई गलत तथ्य नहीं है।
कन्हैयालाल की पत्नी का दर्द भरा बयान
पत्र में जशोदा ने लिखा, 'मेरे पति की हत्या पर बनी फिल्म को मुस्लिम संगठनों और उनके वकील कपिल सिबल ने कोर्ट में रुकवा दिया है। मैंने खुद फिल्म देखी है तो वह इनकी हत्या की कहानी है। तीन साल पहले उन्हें मार दिया गया और अब वकिल कपिल सिबल कह रहे है जो हुआ उसे फिल्म में दिखाया भी नहीं जा सकता। बच्चे कह रहे हैं कि फिल्म पर अब मोदी सरकार फैसला करेगी। आपको तो पता ही है कि हमारे साथ कितना गलत हुआ और अब उल्टा वही लोग कोर्ट में जा रहे हैं, जिन्होंने इनको मारा है। आपसे प्रार्थना है कि इस फिल्म को रिलीज करा दीजिए ताकी पूरी दुनिया को सच्चाई पता चल सके।'
इसके बाद जशोदा ने पीएम मोदी से मिलने का भी अनुरोध किया, जिसके लिए उन्होंने समय की मांग की। जशोदा ने पत्र में लिखा, 'मैं अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली आकर आपसे मिलना चाहती हूं, इसलिए मुझे अपना समय दे दीजिए।'
कोर्ट ने क्यों लगाई फिल्म पर रोक?
उदयपुर फाइल्स 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज के एक दिन पहले ही दिल्ली हाईकोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाते हुए याचिकार्ताओं को केंद्र का रुख करने के लिए दो दिन का समय दिया है। दरअसल, इस मामले में आरोपियों ने कोर्ट में कहा था कि इस फिल्म की रिलीज के बाद उनके केस की निष्पक्ष सुनवाई की संभावना खतरे में पड़ सकती है, जिसके बाद जस्टिस डीके उपाध्याय और अनीश दयाल की बेंच ने फिल्म रिलीज पर रोक लगाई।
2022 में दर्जी कन्हैयालाल की हुई थी हत्या
राजस्थान के उदयपुर में जून 2022 में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या की गई थी। इस मामले में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को गिरफ्तार किया गया था। हमलावरों ने हत्या के बाद वीडियो भी जारी किया था और दावा किया था कि यह हत्या दर्जी की एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कई गई। हमलावरों का कहना था कि कन्हैयालाल ने नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को लेकर की गई टिप्पणी का समर्थन करते हुए एक पोस्ट किया था। जिसकी वजह से उनकी हत्या की गई।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge