Bihar में मल्लाह समुदाय का अपमान! राहुल के मछली पकड़ने पर एनडीए नेताओं का कटाक्ष, मुकेश साहनी...

Bihar Assembly Election 2025: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि निषाद समाज के परिश्रम को समझने गए राहुल गांधी पर तंज कसना मल्लाह समुदाय का अपमान है। जो एनडीए और बीजेपी नेता कर रहे है।

Newstrack          -         Network
Published on: 3 Nov 2025 7:21 PM IST
Bihar में मल्लाह समुदाय का अपमान! राहुल के मछली पकड़ने पर एनडीए नेताओं का कटाक्ष, मुकेश साहनी...
X

Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के 2 नवंबर को बेगूसराय में तालाब में उतरकर मछली पकड़ने के घटनाक्रम ने बिहार की राजनीति में उबाल ला दिया है। जहां एक ओर एनडीए नेताओं ने तंज का विषय बनाया हुआ है, वहीं महागठबंधन की ओर से डिप्टी सीएम पद के संभावित उम्मीदवार और विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश सहनी ने राहुल गांधी पर तंज कसने को मल्लाह समाज का अपमान बताया है।

एनडीए पर जमकर किया पलटवार

मुकेश सहनी ने पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान एनडीए पर जमकर पलटवार किया। उसको निषाद (मल्लाह) समाज के अपमान से जोड़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि राहुल गांधी का तालाब पर जाना सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी नहीं, बल्कि मछुआरा समुदाय की मुश्किलों, उनके कठोर परिश्रम और संघर्ष को समझने का एक प्रयास था। मुकेश सहनी ने कहा कि राहुल गांधी मछुआरा समुदाय की मुश्किलें देखने गए थे। वे यह देखने गए थे कि मछुआरे कैसे मेहनत करते हैं, अपना परिवार चलाने के लिए संघर्ष करते हैं।

एनडीए नेताओं पर जोरदार कटाक्ष

क्या यह सम्मान के योग्य नहीं है? उन्होंने तल्ख लहजे में एनडीए नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अगर पीएम मोदी या एनडीए को राहुल गांधी के तालाब में जाने से ठेस पहुंचती है, तो यह निषाद समुदाय का अपमान है। देश का प्रमुख नेता अगर निषाद समाज को समझने जा रहा है, तो उस पर कटाक्ष करना निषाद समाज के परिश्रम का अपमान है। वीआईपी प्रमुख ने आगे कहा कि उनके समाज को इस बात पर गर्व है कि राहुल गांधी जैसा बड़ा नेता उनके पास पहुंच रहा है, उनके काम को समझ रहा है।

मल्लाह समाज का बयान से अपमान

एनडीए के लोग जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, उससे उनके समाज का अपमान हुआ है। मुकेश सहनी ने सीधे तौर पर एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नहीं चाहते कि बिहार का अगला डिप्टी सीएम मल्लाह समाज का बेटा बने। वे मुकेश सहनी का डिप्टी सीएम बनना बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे। इन लोगों ने वर्षों तक निषाद समाज को गुलाम बनाए रखा और अब यह समाज गुलामी की जंजीरों को तोड़कर, सिर उठाकर जीना चाहता है। ये बात एनडीए के लोग और नेता बर्दाश्त नहीं कर पाएंगे।

डीसीएम ने राहुल गांधी पर कसा तंज

इससे पहले, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा था कि राहुल गांधी पहले जलेबी बना रहे थे, अब मछली पकड़ रहे हैं। एनडीए नेताओं ने दावा किया है कि हरियाणा में जलेबी बनाने का परिणाम सबने देखा और अब बिहार में मछली पकड़ने का अंजाम भी वैसा ही होगा। इस पर पलटवार करते हुए, सहनी ने एनडीए के इन बयानों को मल्लाह समुदाय के प्रति उनकी सामंतवादी सोच का प्रमाण बताया है। इस बार बिहार की जनता ऐसे लोग को वोट से मुंह तोड़ जबाव देंगी।

इनपुट- आईएएनएस

1 / 8
Your Score0/ 8
Prashant Vinay Dixit

Prashant Vinay Dixit

Mail ID - [email protected]

Reporter

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!