×

कौन बनेगा भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष? आरएसएस ने तय किए गुण, भगवा दल में मची खलबली

BJP National President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया ने फिर तेजी पकड़ ली है। जल्द ही भाजपा की आंतरिक चुनाव समिति नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तिथि का ऐलान कर देगी।

Shishumanjali kharwar
Published on: 13 July 2025 12:22 PM IST
BJP National President
X

BJP National President

BJP National President: भारतीय जनता पार्टी को जल्द ही राष्ट्रीय अध्यक्ष मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष की चुनाव प्रक्रिया ने फिर तेजी पकड़ ली है। जल्द ही भाजपा की आंतरिक चुनाव समिति नये राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की तिथि का ऐलान कर देगी। हालांकि अभी तक कई राज्यों में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम का ऐलान होना शेष है। उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा समेत कुछ राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा हो जाने के बाद ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया संपन्न करायी जाएगी।

भाजपा ने अब तक 36 राज्यों में से 28 में नय अध्यक्षों के नाम घोषित कर दिये है। वहीं भाजपा नये सेनापति की तलाश के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने यह बिल्कुल स्पष्ट कर दिया है कि अगला राष्ट्रीय अध्यक्ष कैसा होना चाहिए? उल्लेखनीय है कि भाजपा के नये मुखिया के चयन में आरएसएस की सहमति बेहद अहम है। ऐसे में आरएसएस संगठन को मजबूत बनाने के लिए एक तेज-तर्रार और जमीनी पृष्ठभूमि से जुड़े नेता की खोज करा है।

उल्लेखनीय है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से चूक जाने के बाद भी भाजपा भले ही सत्ता में काबिज है लेकिन उसका अजेय दबदबा नहीं रह गया है। पार्टी गठबंधन की सरकार चला रहा है। ऐसे में आरएसएस का हस्तक्षेप बेहद स्पष्ट है। वहीं आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के एक टिप्पणी भाजपा के लिए संदेश के रूप में देखी जा रही है। मोहन भागवत ने सत्ता में बढ़ती अहंकार की भावना की जमकर आलोचना की है।

आखिर क्या चाहता है आरएसएस

आरएसएस भाजपा के लिए ऐसे सेनापति की खोज कर रहा है जिसका व्यक्तिगत प्रभुत्व न हो बल्कि वह संगठन आधारित नेतृत्व चाहता हो। नया राष्ट्रीय अध्यक्ष अंदरूनी लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करने वाला, मुखर और फीडबैक को स्वीकार करने वाला होना चाहिए।

आरएसएस चाहती है कि किसी युवा नेता के हाथ में भाजपा की कमान सौंपी जाए। जोकि वैचारिक मार्गदर्शक, रणनीतिकार और संगठन से जुड़ा हुआ हो। साथ ही नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ऐसा हो जोकि बूथ स्तर पर काम कर चुका हो और शाखा-प्रांत प्रचारक भी रहा हो। साथ ही वैचारिक रूप से हमेशा स्पष्ट हो।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story