TRENDING TAGS :
Bizzare News: चूहे बने गये शराबी! गटक गये शराब की 802 बोतलें
Bizzare News: झारखंड के धनबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां चूहों पर आरोप लगा है कि वे लाखों रुपये की शराब पी गये। यह खुलासा बलियापुर और प्रधानखंता की शराब दुकानों की जांच के दौरान हुआ। उत्पाद विभाग की ऑडिट रिपोर्ट में पाया गया कि इन दुकानों से 802 बोतल शराब गायब हैं।
Viral Khabar: क्या आपने कभी सुना है कि चूहे शराब पी सकते हैं? झारखंड के धनबाद से एक ऐसा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक शराब की दुकान से लाखों रुपये की शराब गायब हो गई, और दुकानदार ने इसकी जिम्मेदारी चूहों पर ठोंक दी।
यह मामला धनबाद के बलियापुर और प्रधानखंता इलाके की शराब दुकानों का है। जब उत्पाद विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो उन्हें सरकारी स्टॉक की तुलना में 802 बोतलें कम पाईं। जब दुकानदार से पूछा गया, तो उसने बिना झिझक कहा कि ये बोतलें चूहों ने पी ली हैं। महंगी स्कॉच और वाइन की बोतलों के चूहों द्वारा खपत की बात सुन अधिकारी भी चौंक गए। दुकान में टूटी हुई खाली बोतलों के निशान भी मिले, जिसने इस दावे को और मजबूत कर दिया।
राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी पकड़ लिया है। बीजेपी ने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए सरकार पर इसे छुपाने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने मजाकिया अंदाज में कहा, बेवड़े चूहों को तुरंत पकड़ो।
वहीं, झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) और कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार किया। जेएमएम महासचिव विनोद पांडे ने पूर्व सरकार के समय डैम में चूहों की वजह से हुए नुकसान का हवाला देते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। कांग्रेस महासचिव आलोक दुबे ने बीजेपी को केवल राजनीतिक आरोप लगाने वाला बताया।
जांच और कार्रवाई जारी
सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि जांच प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जितनी बोतलें कम पाई गई हैं, उनका भुगतान दुकानदार को करना होगा। दुकानदार अभी भी खुद को निर्दोष साबित करने में लगा है।अब सवाल यह है कि क्या सच में चूहों ने इतनी महंगी शराब पी ली, या यह किसी भ्रष्टाचार का नया रूप है। जांच के बाद ही इस रहस्य का खुलासा होगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



