धर्मस्थल कांड में बड़ा ट्विस्ट! सैकड़ों शव दफनाने का दावा करने वाले ने किया गुमराह, SIT ने दबोचा

कर्नाटक के धर्मस्थला से झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। गुमराह करने पर SIT ने लिया बड़ा एक्शन लिया है।

Priya Singh Bisen
Published on: 23 Aug 2025 1:51 PM IST
Dharamsthal scandal
X

Dharamsthal scandal (PHOTO: social media)

Dharamsthal scandal: हाल ही में कर्नाटक एक ऐसा मामला सामने आया है जो जिसे जानने के बाद आपके पैरों टेल ज़मीन खिसक जाएगी। ऐसा मामला आपने शायद ही कभी सुना होगा। कर्नाटक धर्मस्थला में एक पूर्व सफाई कर्मचारी ने ऐसा दावा किया है कि जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है। सफाई कर्मचारी ने बताया कि उसने कई लाशों को यहां दफ़न किया है और ऐसा करने के लिए उसे मजबूर किया गया था। उसके इस मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन हुआ और उसकी निशानदेही पर खुदाई शुरू की गई। हालांकि उसके दावे पर भी कई सवाल उठाये गए। अब इस मामले को अंजाम देते हुए SIT ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

SIT को गुमराह करने की कोशिश

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शिकायत करने वाले और कई लाशों को दफनाने वाले का दावा करने वाले शिकायतकर्ता को एक विशेष जांच दल (SIT) ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, SIT और उसके प्रमुख प्रणव मोहंती ने बीते शुक्रवार यानी 22 अगस्त को शिकायतकर्ता से पूछताछ की है। उसके बयानों और सामने आये दस्तावेजों में बड़ी गड़बड़ी सामने जाने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया है।

क्या था सफाईकर्मी का दावा

बता दें कि शिकायतकर्ता और गवाह पूर्व सफाईकर्मी से कई घंटों तक पूछताछ किया गया और फिर उसका मेडिकल भी कराया गया है। SIT ने अब उसे गिरफ्तार कर लिया है। साल 1995 से 2014 के बीच यहां कार्यरत इस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे शवों को दफ़न करने के लिए मजबूर किया गया था और दफनाए गए शवों की संख्या करीब सैकड़ों में है। हालाकिं, इस मामले में कई गड़बड़ियां पायी गयी हैं जिसके बाद गवाह पूर्व सफाईकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Priya Singh Bisen

Priya Singh Bisen

Mail ID - [email protected]

Content Writer

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!