×

गर्मियों में स्किन के लिए वरदान है चंदन, जानिए 3 असरदार फेस पैक जो दिलाएंगे पिंपल्स, टैनिंग और ड्राई स्किन से राहत

Summer Skincare Tips: गर्मियों में चंदन के फेस पैक चेहरे को ठंडक देने, दाग-धब्बे हल्के करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में बेहद असरदार होते हैं।

Ragini Sinha
Published on: 8 July 2025 9:58 AM IST
Summer Skincare Tips
X

Summer Skincare Tips (social media)

Summer Skincare Tips: चंदन का नाम सुनते ही ठंडक और शांति का एहसास होता है। आयुर्वेद में चंदन का उपयोग त्वचा की समस्याओं को दूर करने के लिए प्राचीन काल से होता आ रहा है। खासतौर पर गर्मियों में चंदन के फेस पैक चेहरे को ठंडक देने, दाग-धब्बे हल्के करने और स्किन को ग्लोइंग बनाने में बेहद असरदार होते हैं।

यहां हम आपको बताएंगे चंदन से बनने वाले 3 असरदार फेस पैक जो पिंपल्स, टैनिंग और ड्राई स्किन जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मददगार हैं।


पिंपल्स के लिए चंदन फेस पैक

एक चम्मच चंदन पाउडर में आधा चम्मच हल्दी और आधा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इसमें कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पैक को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद सादे पानी से धो लें। यह पैक पिंपल्स को सुखाने और स्किन को शांत करने में मदद करता है। हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें।

टैनिंग हटाने के लिए चंदन पैक

अगर चेहरे पर टैनिंग, रैशेज या खुजली की समस्या है तो एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच दही और 6-7 बूंद नींबू का रस मिलाएं। सेंसिटिव स्किन है तो नींबू की जगह आलू का रस डालें। चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद गुलाब जल से हल्के हाथों से मसाज करते हुए साफ कर लें।


ड्राई स्किन के लिए चंदन फेस पैक

रूखी त्वचा के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर में दो चम्मच दूध या एक चम्मच मलाई और आधा चम्मच नारियल तेल मिलाएं। पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद गीले स्पंज से साफ कर लें। इससे स्किन सॉफ्ट और हाइड्रेटेड बनेगी।

याद रखें कि चंदन का सीधा इस्तेमाल अपने फेस पर न करें, हमेशा किसी माध्यम के साथ ही लगाए। ऐसा करने से आपकी त्वचा काफी ग्लोइंग करेगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story