TRENDING TAGS :
इस जादुई तेल से मिलेंगी घने, मजबूत और लंबे बालों की सौगात, पाएं बालों की हर समस्या से छुटकारा
Homemade Hair Oil: आंवला और ऑलिव ऑयल का तेल बालों को जड़ से पोषण देता है और उन्हें मजबूत, घना और चमकदार बनाता है।
Homemade Oil For Hair: अगर आपके बाल झड़ रहे हैं, रूखे हो गए हैं या डैंड्रफ से परेशान हैं, तो आपके लिए एक बेहद आसान और नेचुरल उपाय है। आंवला और ऑलिव ऑयल का तेल बालों को जड़ से पोषण देता है और उन्हें मजबूत, घना और चमकदार बनाता है।
क्यों होती हैं बालों की समस्याएं?
पोषण की कमी: शरीर को जरूरी विटामिन और मिनरल न मिलने पर बाल कमजोर और सफेद होने लगते हैं।
नमी की कमी: इससे बाल रूखे होकर टूटने लगते हैं।
स्कैल्प की गंदगी और संक्रमण: फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण से डैंड्रफ और खुजली की समस्या बढ़ जाती है।
आंवला ऑलिव ऑयल कैसे बनाएं?
2 चम्मच आंवला पाउडर या सूखा आंवला लें। आधा कप नारियल तेल गर्म करें। उसमें आंवला डालकर 5-7 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं। गैस बंद करें और थोड़ा ठंडा होने दें। अब इसमें 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं और अच्छे से मिक्स करें।
लगाने का तरीका
- हल्के गुनगुने तेल को उंगलियों से स्कैल्प पर लगाएं।
- 5-10 मिनट तक मसाज करें।
- एक घंटे बाद माइल्ड शैम्पू से बाल धो लें।
क्या है इसके फायदे
डैंड्रफ और सफेद बालों में सुधार: आंवला में मौजूद विटामिन C और ऑलिव ऑयल के एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हेल्दी बनाते हैं।
बालों की ग्रोथ बढ़ाए: यह मिश्रण बालों की जड़ों तक पोषण पहुंचाकर उन्हें मजबूत करता है।
बालों को बनाएं घना और चमकदार: यह तेल स्कैल्प में नमी बनाए रखता है और बालों को घना बनाता है।
आंवला और ऑलिव ऑयल का यह घरेलू नुस्खा आपके बालों को प्राकृतिक तरीके से हेल्दी और खूबसूरत बना सकता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!