TRENDING TAGS :
Famous Teachers in India: भारत के वे 7 शिक्षक जिसने बदली लाखों ज़िंदगियाँ...
India Top 7 Famous Teachers: शिक्षक दिवस पर जब समाज अपने गुरुओं को नमन करता है, तो...
India Top 7 Famous Teachers
India Top 7 Famous Teachers: शिक्षक दिवस पर जब समाज अपने गुरुओं को नमन करता है, तो कुछ कहानियाँ ऐसी होती हैं जो केवल प्रेरणा ही नहीं, बल्कि संघर्ष और संकल्प की प्रेरणादायक मिसाल बन जाती हैं। ऐसा ही नए भारत के 7 प्रकाश स्तंभ है, जिसने ग़रीबी के अंधेरों को मात देकर न केवल अपने सपनों को साकार किया बल्कि लाखों से अधिक जरूरतमंद छात्र - छात्राओं को भी नए जीवन की दिशा दी।
भारत के वे 7 शिक्षक जिसने बदली लाखों ज़िंदगियाँ...
आइए जानते है इनके बारे में....
(1) भौतिकी का गुरु "HC Verma Sir ":..
भारत का वह लोकप्रिय प्रोफेसर, जिसकी किताब पढ़कर बने हजारों इंजीनियर, 12वीं साइंस स्ट्रीम के स्टूडेंड हों या IIT-NIT पासआउट, आपने डॉ. हरीश चंद्र वर्मा यानी डॉ. एचसी वर्मा का नाम जरूर सुना होगा। बिहार के दरभंगा जिले से निकलकर उन्होंने विज्ञान की दुनिया में वो मुकाम हासिल किया, जिसका सपना हर शिक्षक देखता है। उन्हें साल 2021 में पद्मश्री सम्मान दिया गया था। उनकी फिजिक्स की बुक ‘कॉन्सेप्ट ऑफ फिजिक्स’ काफी मशहूर है। वे आईआईटी कानपुर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में प्रोफेसर भी रह चुके है।
(2) शिक्षा का दीपक: "आनंद कुमार सर" ....
पटना के आनंद कुमार ने ‘सुपर 30’ के जरिए गरीब छात्रों को आईआईटी तक पहुंचाया। उनकी कहानी पर बनी फिल्म ‘सुपर 30’ उनकी मेहनत और समर्पण का प्रतीक है।
(3) एक रुपये का जादू: "आर.के. श्रीवास्तव सर"...
बिहार के आर.के. श्रीवास्तव ने ‘1 रुपये गुरु दक्षिणा’ के जरिए 950 से अधिक गरीब छात्रों को आईआईटीयन बनाया। पाइथागोरस प्रमेय को 50 से अधिक तरीकों से सिद्ध करने वाले इस शिक्षक का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है। Google Boy kautilya pandit के गुरु के रूप में भी देश इन्हें जानता है।
किसी ने सोचा भी नहीं था कि एक दिन गांव की पगडंडियों से निकलकर एक साधारण ऑटो वाला प्रसिद्ध शिक्षक बन राष्ट्रपति भवन तक का सफर तय करेगा और राष्ट्रपति के बगल की कुर्सी पर बैठेगा, राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से आशीर्वाद और सम्मान इस लोकप्रिय शिक्षक को मिल चुका है। राष्ट्रपति के साथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दुनिया के मानचित्र पर मैथेमेटिक्स गुरु आर.के. श्रीवास्तव का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। इनका पूरा नाम रजनी कांत श्रीवास्तव है। ये भारत के एक मात्र ऐसे शिक्षक होंगे जिनका कोई हेटर्स नहीं मिलेगा,जिन्होंने देश के हर उस बच्चे की मदद करने की सोची जो पढ़ना चाहता है। भारत के प्रतिष्ठित अखबारों और न्यूज पोर्टल पर इनके बारे में खबरें हमेशा छपती ही रहती है।
(4) Viral Teacher:
Khan sir, अलख पांडेय और "विकास दिव्यकृति"– पटना, बिहार के खान सर, प्रयागराज के अलख पांडेय और Drishti IAS वाले विकास दिव्यकृति भारत के मशहूर Viral Teachers में अपना नाम बना चुके है। इनकी Motivational Video और बाते सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल हो जाते है। इन शिक्षकों के पढ़ाने का तरीका लाजवाब है, कठिन से कठिन कॉन्सेप्ट को भी बहुत ही सरल और मजेदार तरीके से पढ़ाने के लिए भी जाने जाते है। इन सभी के पढ़ाने का अंदाज के दीवाने लाखों स्टूडेंट्स है।
(5) दुनिया के सबसे युवा Head Master:
"बाबर अली"..... पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले बाबर अली ने उस उम्र से शिक्षक की भूमिका निभानी शुरू कर दी, जिस उम्र में लोग खुद पढ़ना सीखते हैं। जी हां! बाबर अली 9 वर्ष की उम्र से लोगों को पढ़ा रहे हैं। अब 32 साल के हो चुके बाबर अली अपने संघर्ष के बदौलत किसी तरह से बनाए अपने स्कूल में 500 से ज्यादा गरीब बच्चों को पढ़ा रहे हैं। इस काम के लिए उन्होंने कई शिक्षकों को भी रखा है। अपने नेक शैक्षणिक कार्य हेतु बाबर अली दर्जनों प्रतिष्ठित पुरस्कारों से भी सम्मानित हो चुके है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!