Today Motivational Story: प्रेरक प्रसंग/ प्रायश्चित

Today Motivational Story: आज हम आपके लिए एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी लेकर आये हैं जो आपको जीवन की ज़रूरी सीख देगी।

Newstrack Desk
Published on: 1 Aug 2025 2:55 PM IST
Today
X

Today's Motivational Story (Image Credit-Social Media)

Today Motivational Story: एक कस्बे में एक गरीब महिला जिसे आँखों से कम दिखता था, भिक्षा माँगकर किसी तरह अपना जीवन यापन कर रही थी। एक दिन वह बीमार हो गई, किसी दयावान व्यक्ति ने उसे इलाज के लिये 500रू का नोट देकरकहा कि माई इससे दवा खरीद कर खा लेना। वह भी उसे आशीर्वाद देती हुई अपने घर की ओर बढ़ गई। अंधेरा घिरने लगा था, रास्ते में एकसुनसान स्थान पर दो लड़के शराब पीकर ऊधम मचा रहे थे।

वहाँ पहुँचने पर उन लड़कों ने भिक्षापात्र में 500रू का नोट देखकर शरारत वश वह पैसा अपने जेब में डाल लिया, महिला को आभास तो हो गया था पर वह कुछ बोली नहीं और चुपचाप अपने घर की ओर चली गई।

सुबह दोनों शरारती लड़कों का नशा उतर जाने पर वे अपनी इस हरकत के लिए शर्मिंदा महसूस कर रहे थे।

वे शाम को उस भिखारिन को रूपये वापस करने के लिये इंतजार कर रहे थे। जब वह नियत समय पर नहीं आयी तो वे पता पूछकर उसके घर पहुँचे जहाँ उन्हें पता चला कि रात्रि में उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी और दवा न खरीद पाने के कारण वृद्धा की मृत्यु हो गई थी। यह सुनकर वे स्तब्ध रह गये कि उनकी एक शरारत ने किसी की जान ले ली थी।

इससे उनके मन में स्वयं के प्रति घृणा और अपराधबोध का आभास होने लगा।

उन्होंने अब कभी भी शराब न पीने की कसम खाई और शरारतपूर्णगतिविधियों को भी बंद कर दिया। उन लडकों में आये इस अकस्मात औरआश्चर्यजनक परिवर्तन से उनके माता पिता भी आश्चर्यचकित थे।

जब उन्हें वास्तविकता का पता हुआ तो उन्होंने हृदय से मृतात्मा के प्रतिश्रद्धांजलि व्यक्त करते हुये अपने बच्चों को कहा कि तुम जीवन में अच्छे पथ पर चलो और समय पड़ने पर दीन दुखियों की सेवा करने से कभी विमुख न होओ, यहीं तुम्हारे लिये सच्चा प्रायश्चित होगा।

जो प्राप्त है-पर्याप्त है

जिसका मन मस्त है

उसके पास समस्त है।

1 / 5
Your Score0/ 5
Admin 2

Admin 2

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!