TRENDING TAGS :
अजीब है यूपी का यह गांव, नाम लेने से भी शर्माती हैं महिलाएं, जानें इसकी दिलचस्प कहानी
Balampur UP location: आज हम बात कर रहे हैं यूपी के एक ऐसे गांव की, जिसका नाम सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाती है, और महिलाएं शर्म से झुक जाती हैं।
Balampur UP location: उत्तर प्रदेश अपने सांस्कृतिक रंगों, गांवों की सादगी और खासियतों के लिए जाना जाता है। यहां ऐसे-ऐसे गांव हैं, जो न सिर्फ अपने रहन-सहन बल्कि नामों के लिए भी चर्चा में रहते हैं। आज हम बात कर रहे हैं यूपी के एक ऐसे गांव की, जिसका नाम सुनते ही लोगों की हंसी छूट जाती है, और महिलाएं शर्म से झुक जाती हैं।
ये गांव है सुलतानपुर जिले के भदैंया ब्लॉक में स्थित बालमपुर। यह गांव अपने अनोखे नाम की वजह से सोशल मीडिया और आसपास के इलाकों में काफी चर्चा में रहता है।
गांव का इतिहास भी है दिलचस्प
बालमपुर गांव का नाम यूं ही नहीं पड़ा। दरअसल, आज से कई साल पहले यहां तीन भाई रहते थे पूरन, बालम और महेश। जब आजादी के बाद ये तीनों अलग-अलग जगह जाकर बस गए, तो उनके नाम पर गांवों के नाम रख दिए गए। पूरन के नाम पर पूरनपुर, महेश के नाम पर महेशुआ और बालम के नाम पर बालमपुर गांव बस गया।
नाम से जुड़ी दिलचस्प बात
गांव का नाम ‘बालमपुर’ है। अब ग्रामीण इलाकों में महिलाएं अपने पतियों को प्यार से 'बालम' कहकर बुलाती हैं। ऐसे में जब उन्हें गांव का नाम किसी बुजुर्ग या पुरुष के सामने लेना पड़ता है, तो वे शर्म से झिझक जाती हैं। कई महिलाएं तो गांव का नाम लेने से कतराती हैं। वहीं पुरुषों को यह नाम सुनकर हंसी आ जाती है, लेकिन अब उन्हें इसकी आदत हो चुकी है।
गांव की असल रौनक
बालमपुर गांव न सिर्फ नाम से खास है, बल्कि यहां की सादगी और संस्कृति भी लोगों को आकर्षित करती है। आज भी शाम के समय बच्चों का खेलना, कुएं से पानी भरती महिलाएं और पेड़ की छांव में बैठकर गप्पें मारते पुरुष सब कुछ किसी पुराने ग्रामीण जीवन की याद दिलाते हैं। इस तरह बालमपुर गांव अपनी मासूमियत, सादगी और दिलचस्प नाम की वजह से यूपी के सबसे चर्चित गांवों में से एक बन गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!